Header Ads

सीमा पर चूक तोड़ रही सुशासन का सपना ..

प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि बरामद ट्रक पर सीमेंट की बोरी रखी गयी थी और उसी के नीचे शराब के कार्टन थे. देर रात तस्करी के लिए घर मे रखे जा रहे शराब की पेटियों पर किसी ग्रामीण की नजर पड़ गई. 

- इटाढ़ी थाना क्षेत्र से बरामद हुई शराब की बड़ी खेप.
- फिर उठा सवाल, आखिर कैसे कामयाब हो रही तस्करों की मुहिम?

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सीमावर्ती उत्तर प्रदेश से शराब की तस्करी की कहानी कोई नई नहीं है. आश्चर्य तो तब होता है जब सीमावर्ती इलाकों पर होने वाली तमाम जांचों के बावजूद शराब बड़ी खेप जिले के अंदर तक पहुंच जाती है. हालांकि, पुलिस तस्करों के मंसूबों पर अक्सर पानी फेरने में कामयाब होती है.कुछ ऐसी ही कामयाबी इटाढ़ी थाना पुलिस को रविवार को मिली जब पुलिस ने 550 कार्टन में भरी विदेशी शराब के साथ एक ट्रक को जब्त किया.
थाना क्षेत्र के लोधास गांव में शनिवार की देर पुलिस ने सीमेंट से लदे ट्रक में छिपाकर लाई जा रही साढ़े पांच सौ पेटी शराब को जब्त कर लिया. पुलिस को यह सफलता ग्रामीणों की गुप्त सूचना पर मिली. इस मामले में पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए ट्रक और दो बाइक को जब्त कर लिया है.

थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि एक तस्कर लोधास का नेमनाथ सिंह व दूसरा पुराना भोजपुर का अतुल कुमार है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के कहना है कि बरामद ट्रक पर सीमेंट की बोरी रखी गयी थी और उसी के नीचे शराब के कार्टन थे. देर रात तस्करी के लिए घर मे रखे जा रहे शराब की पेटियों पर किसी ग्रामीण की नजर पड़ गई. जिसकी जानकारी इटाढ़ी पुलिस को दी गई. पुलिस की एक टीम सहायक निरीक्षक अवलेश कुमार के नेतृत्व में छापामारी के लिए गई तो बड़ी सफलता मिल गई. बरामद शराब हरियाणा से तस्करी के लिए लाई गई थी. जिसे लोधास में रखकर जिले में कई जगहों पर इसकी आपूर्ति की जानी थी.










No comments