Header Ads

उन्मादी भीड़ पर एसपी सख्त, कहा - नहीं करेंगे बर्दाश्त ..

एसपी ने कांडों का कैसे जल्द निष्पादन किया जा सकता है. इसके कई तरीके सुझाने के साथ ही थानाध्यक्षों का मार्गदर्शन किया. मौजूदा समय चल रही उन्मादी भीड़ की घटनाओं का जिक्र करते एसपी ने थानाध्यक्षों को हर वक्त सतर्क रहने और इस पर नियंत्रण पाने का निर्देश दिया.

- गुरुवार को आयोजित थी क्राइम मीटिंग.
- सभी थानेदारों को सिखाए गए बेहतर पुलिसिंग के गुर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रभारी पु़लिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में गुरुवार को पुलिस कार्यालय में क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. लगभग छह घंटे तक चले क्राइम मीटिग में मौजूदा समय चल रही उन्मादी भीड़ तथा क्राइम कंट्रोल पर चर्चा की जाती रही. उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को अगाह किया कि उन्मादी भीड़ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर कई टिप्स दिए, जिन पर अमल करते हुए बढ़ते अपराध पर काबू पाया जा सकता है. थानाध्यक्षों की मानें तो क्राइम मीटिग काफी ज्ञानवर्धक और जानकारी देने वाली रही. जहां थानाध्यक्षों को बहुत कुछ सीखने के साथ ही जानकारियां हासिल करने का मौका मिला. मीटिंग के दौरान सबसे पहले पुलिस अधीक्षक ने बारी-बारी सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र के क्राइम की समीक्षा की. इस दौरान लंबित कांडों के निपटारे में हो रही देरी की वजहों को जानने का प्रयास किया. 

एसपी ने कांडों का कैसे जल्द निष्पादन किया जा सकता है. इसके कई तरीके सुझाने के साथ ही थानाध्यक्षों का मार्गदर्शन किया. मौजूदा समय चल रही उन्मादी भीड़ की घटनाओं का जिक्र करते एसपी ने थानाध्यक्षों को हर वक्त सतर्क रहने और इस पर नियंत्रण पाने का निर्देश दिया. जिससे इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके. इस दौरान आनेवाले बकरीद को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. जिले में अपराध नियंत्रण के लिए बाइक चेकिग पर जोर देने को कहा. मीटिंग में जिले के तीनों डीएसपी समेत सभी थानाध्यक्ष शामिल रहे.








No comments