नगर में फल-फूल रहे गेसिंग के धंधे पर एसपी सख्त, कहा - होगी कठोर कार्रवाई ..
सभी मोहल्लों में गेसिंग का धंधा चलाने वाले एजेंट आसानी से घूमते नजर आ जाते हैं. हालांकि, यह सभी के सामने नहीं खुलते. कोई पुराना ग्राहक ही इन्हें पहचान सकता है. ऐसे ग्राहकों के रेफरेंस पर ही यह किसी अन्य व्यक्ति को गेसिंग में पैसा लगाने की इजाजत देते हैं.
- नगर के विभिन्न इलाकों में बेरोकटोक चल रहे गेसिंग के धंधे
- एसपी ने कहा- लोग देख सकते हैं सूचना, नाम रखा जाएगा गुप्त
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कुछ पैसे लगाकर रातों रात अमीर बनने के ख्वाब देख रहे लोगों को गेसिंग के धंधेबाज जमकर लूट रहे हैं. बक्सर में फल फूल रहे गेसिंग के धंधे में मजदूरों और मध्यम वर्ग के लोगों के द्वारा अपनी गाढ़ी कमाई लगा दी जा रही है. बताया जा रहा है कि, नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों में गेसिंग के माध्यम से जमकर ठगी की जा रही है. गेसिंग के एजेंट एक कॉपी अथवा डायरी में पैसे देने वालों का नाम नोट कर लेते हैं और परिणाम आने के पश्चात मौखिक तौर पर उन्हें जानकारी दे देते हैं, जिसके बाद उन्हें इनाम में मिलने वाली राशि दी जाती है. स्थानीय लोगों की मानें तो मामले की सूचना दिए जाने पर पुलिस खानापूर्ति के लिए विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर अपना पल्ला झाड़ लेती है. बताया जाता है कि, नगर के गोपालनगर चकिया, हनुमान फाटक, कवलदह पार्क, नेहरू नगर, सिविल लाइन, नया बाजार समेत लगभग सभी मोहल्लों में गेसिंग का धंधा चलाने वाले एजेंट आसानी से घूमते नजर आ जाते हैं. हालांकि, यह सभी के सामने नहीं खुलते. कोई पुराना ग्राहक ही इन्हें पहचान सकता है. ऐसे ग्राहकों के रेफरेंस पर ही यह किसी अन्य व्यक्ति को गेसिंग में पैसा लगाने की इजाजत देते हैं.
हालांकि, पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने अब गेसिंग के धंधे वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि पुलिस अब सादे कपड़ों में नगर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर गेसिंग के धंधेबाजो की पहचान कर उन्हें गिरफ्त में लेगी. एसपी ने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि इस तरह की जानकारी मिलने पर वह सीधे उन्हें इसकी सूचना दे सकते हैं. उनका नाम व पता गुप्त रखा जाएगा.
Post a Comment