.. तब डीडीसी को बोलना ही पड़ा - "हमारे यहां नहीं होती है वसूली, सब कुछ है ठीक-ठाक .."
कमिटी ने शिक्षा विभाग से जहां किसी बच्चे को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के बारे में पूछताछ की. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी से ओवरलोड गाड़ियों के रात में ही सड़कों से गुजर जाने की बात कहते हुए चुटकी ली. हालांकि, डीटीओ ने बताया कि विभाग के अधिकारी रात में भी वाहनों की जाँच करते हैं और ओवरलोड वाहनों को पकड़ा भी जाता है.
- सर्किट हाउस पहुंची थी विधानसभा की एससी-एसटी कमिटी.
- एक-एक कर विभिन्न विभागों की हुई समीक्षा.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार विधानसभा की एससी-एसटी कमिटी ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में अनुसूचित जाति एवं जनजाति से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. करीब ढाई घंटे तक चली मैराथन बैठक में विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली गई और उसमें क्या उपलब्धि है के बारे में पूछताछ की गई. इस दौरान कमिटी ने बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की. विधायक ललन पासवान के नेतृत्व में पांच सदस्यीय कमेटी यहां पहुंची हुई थी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कमेटी ने उप विकास आयुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना में लाभुकों से दस से पंद्रह हजार रुपये की वसूली किए जाने की बाबत जानकारी ली गई. इस पर उप विकास आयुक्त ने कहा कि जिले में ऐसी कोई बात नहीं है और यहां सबकुछ ठीक ठाक चल रहा है.
कमिटी ने शिक्षा विभाग से जहां किसी बच्चे को छात्रवृत्ति नहीं मिलने के बारे में पूछताछ की. वहीं, जिला परिवहन पदाधिकारी से ओवरलोड गाड़ियों के रात में ही सड़कों से गुजर जाने की बात कहते हुए चुटकी ली. हालांकि, डीटीओ ने बताया कि विभाग के अधिकारी रात में भी वाहनों की जाँच करते हैं और ओवरलोड वाहनों को पकड़ा भी जाता है. इस क्रम में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम के बात नहीं सुनने के बाबत पूछा गया तो अधिकारियों ने कहा कि दरअसल, अस्पताल महिला चिकित्सकों की कमी से जूझ रहा है. इस दौरान आइसीडीएस विभाग से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दिए जाने वाले पोषाहार के मेन्यू के बारे में जानकारी मांगी गई.
कमिटी द्वारा बैठक में बारी-बारी से सभी विभागों की समीक्षा की गई और योजनाओं तथा उपलब्धियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई. मौके पर सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Post a Comment