Header Ads

6 सेंटीमीटर घटा जलस्तर, 3 घंटे में 1 सेंटीमीटर कमी की है रफ्तार, रेडक्रॉस के माध्यम से बाढ़ पीड़ितों को दे सकते हैं सहायता ..

अब तक इलाहाबाद में 149 सेंटीमीटर तथा वाराणसी में 43 सेंटीमीटर तक की कमी दर्ज की गई है माना जा रहा है कि जलस्तर में कमी जहां इन शहरों में और तेजी से होगी वहीं बक्सर में भी मंगलवार शाम तक जलस्तर घटने की रफ्तार बढ़ेगी.

- वाराणसी तथा इलाहाबाद में तेज घटाव से आई जलस्तर में कमी.
- मंगलवार तक और तेज हो हो सकती है कमी की रफ्तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 48 घंटे से ज्यादा समय तक स्थिर रहने के बाद गंगा के जलस्तर में कमी शुरू हो गई है. केंद्रीय जल आयोग के बक्सर के कनीय अभियंता कन्हैया प्रसाद ने बताया कि, 60.92 के स्तर पर पहुंचने के बाद अब तक 6 सेंटीमीटर तक कमी दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि यह कमी इलाहाबाद तथा वाराणसी में गंगा के जलस्तर में आई कमी के पश्चात हुई है दरअसल यह कमी 2 दिन पहले से ही आनी शुरू हो गई थी अब तक इलाहाबाद में 149 सेंटीमीटर तथा वाराणसी में 43 सेंटीमीटर तक की कमी दर्ज की गई है माना जा रहा है कि जलस्तर में कमी जहां इन शहरों में और तेजी से होगी वहीं बक्सर में भी मंगलवार शाम तक जलस्तर घटने की रफ्तार बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि, बक्सर में पिछले 3 घंटे में जलस्तर में 1 सेंटीमीटर की कमी आई है.

रेडक्रॉस के माध्यम से दें बाढ़ पीड़ितों को सहायता, मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करें नगद राशि:


दूसरी तरफ संयुक्त सचिव  अनिरुद्ध कुमार द्वारा बाढ़ प्रभावित जिलों  के जिलाधिकारियों को भेजे गए पत्र में  बताया गया है कि गैर सरकारी संस्थानों, अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों अथवा किसी व्यक्ति द्वारा प्रदत बाढ़ राहत सामग्री रेडक्रॉस अथवा जिला प्रशासन के द्वारा बनाए गए बाढ़ राहत कोषांग में जमा करानी होगी. रेडक्रॉस के पदाधिकारी अथवा जिला प्रशासन के प्रतिनिधि इसका वितरण सुनिश्चित करेंगे. वहीं दूसरी तरफ वित्तीय सहायता मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा की जाएगी.














No comments