Header Ads

भीड़तंत्र का शिकार हुआ चोर, 30 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज ..

घायल चोर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया. चोरी की इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ कानून को अपने हाथ में लेकर चोर को मौत के घाट उतारने वाले 30 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

- ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप बाबू डेरा की है घटना.
- चोरी के सामान लेकर भागने में सफल रहे चोर.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के समीप बाबू डेरा गांव में बीती रात घर में चोरी करने घुसे चोर की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जबकि, चोरी में शामिल एक चोर को घायल कर दिया. हालांकि, इस घटना में चोरी का माल लेकर दो अन्य चोर भागने में सफल रहे. घायल चोर को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में उसका इलाज कराया. चोरी की इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के साथ-साथ कानून को अपने हाथ में लेकर चोर को मौत के घाट उतारने वाले 30 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने प्राथमिकी भी दर्ज कराई है.

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी यमुना यादव के घर में शनिवार की रात चार चोर घुस गए थे. चोर अभी चोरी की घटना को अंजाम दे ही रहे थे. उसी वक्त घरवालों के नींद खुल गई तथा उन्होंने घरवालों के शोर मचाने पर स्थानीय बधार में पटवन वगैरह का काम कर रहे लोग जुट गए तथा चोरों को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान 2 चोर  जहां  लोगों को चकमा देकर भागने में सफल रहे वहीं दो  ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए लोगों की पिटाई से एक चोर बुरी तरह घायल हो गया था घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों चोरों को अपने कब्जे में ले लिया तथा इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजा इलाज के लिए जाने के दौरान ही एक घायल की मौत हो गई मृतक की पहचान बिहिया थाना के  महामाई मंदिर के समीप रहने वाले ज्योति खरवार पिता दम खरवार के रूप में हुई है वहीं दूसरे घायल को इलाज के बाद पुलिस ने पुनः अपनी अभिरक्षा में ले लिया है उक्त व्यक्ति का नाम श्री खरवार पिता पहसुल खरवार वह भी बिहिया थाना क्षेत्र के महथिन माई मंदिर के समीप का रहने वाला है.

मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि चोर चोरी का सामान लेकर भागने में सफल रहे. चोरी गए सामान के संदर्भ में गृह स्वामी का कहना है कि चोरों ने 72 हज़ार रुपये के सोने के गहने तथा 20 हज़ार रुपये के चांदी के गहनों के साथ-साथ 20 हज़ार रुपये नगद की चोरी कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि, मामले को लेकर जहां चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. वहीं, भीड़ द्वारा चोर की हत्या किए जाने को लेकर तकरीबन 30 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है.














No comments