Header Ads

बक्सर पहुंची उत्तर प्रदेश पुलिस, मोबाइल दुकान में छापेमारी ..

अनुसंधान के क्रम में धीना जीआरपी के हत्थे एक मोबाइल चोर चढ़ गया. जिसने पुलिस को बताया कि चोरी की गई उक्त मोबाइल को उसने बक्सर के एक मोबाइल दुकान में बेच दिया है. इस मामले में पकड़े गए चोर के साथ ही बक्सर पहुंची.


- धीना से चोरी हुए मोबाइल चोर के साथ बक्सर पहुंची थी यूपी पुलिस
- रामरेखा घाट मार्ग पर स्थित दुकान में मारा छापा


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ट्रेन में हुई मोबाइल चोरी के एक मामले में यूपी के धीना स्टेशन से आई जीआरपी पुलिस द्वारा रविवार को बक्सर स्थित एक मोबाइल दुकान में छापेमारी किए जाने की सूचना है. हालांकि, छापेमारी के दौरान दुकान से कुछ भी बरामद नहीं होने के कारण पुलिस अभी हवा में ही हाथ पैर मार रही है. 
इस बाबत जानकारी देते नगर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि, मोबाइल चोरी के एक मामले में धीना रेलवे स्टेशन पर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मामले के अनुसंधान के क्रम में धीना जीआरपी के हत्थे एक मोबाइल चोर चढ़ गया. जिसने पुलिस को बताया कि चोरी की गई उक्त मोबाइल को उसने बक्सर के एक मोबाइल दुकान में बेच दिया है. इस मामले में पकड़े गए चोर के साथ ही बक्सर पहुंची धीना जीआरपी की टीम ने बक्सर नगर थाना पुलिस के सहयोग से शहर के रामरेखाघाट मार्ग पर मौजूद एक मोबाइल दुकान में छापेमारी की. इस दौरान दुकान में कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं किए जाने के बाद पुलिस को अब तक सफलता नहीं मिली है. मामले में अन्य स्थानों पर पुलिस के छापेमारी करने की योजना बनाई जा रही है.













No comments