Header Ads

बड़ी खबर: बात नहीं मानने के कारण निलंबित हुए दारोगा, एसपी के निर्देश पर वायरलेस से प्रसारित हुई थी सूचना ..

ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सबके लिए आवश्यक है तथा पुलिसकर्मियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. बावजूद इसके एसआई रोशन कुमार बिना हेलमेट के ही निकल गए. हालांकि, एसपी ने इस बात को गंभीरता से लिया एवं दोषी एसआई को तुरंत ही निलंबित कर दिया.

- एसपी ने कहा, अनुपालन कराने वालों द्वारा ही नियम तोड़ना है दुखद.
- पूर्व में भी जारी की गई थी ट्रैफिक नियमों के अनुपालन की हिदायत.
क्राइम मीटिंग के दौरान मातहतों को निर्देशित करते एसपी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने जिले के सभी पुलिस कर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि, ट्रैफिक नियमों के अनुपालन में उनके द्वारा कतई कोई कोताही नहीं बरती जाए. दरअसल, एसपी ने 4 सितंबर को ही इस बात को लेकर जिले के सभी पुलिस थानों में वायरलेस के माध्यम से यह सूचना प्रसारित करवाई थी. वायरलेस के द्वारा पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह हेलमेट पहनने के साथ-साथ सभी ट्रैफिक नियमों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे. इसके साथ ही शनिवार को ही क्राइम मीटिंग में भी एसपी ने सभी थानाध्यक्षों तथा सभी पुलिसकर्मियों को इस बात के लिए पुनः आगाह किया गया था कि, ट्रैफिक नियमों का अनुपालन सबके लिए आवश्यक है तथा पुलिसकर्मियों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए. बावजूद इसके एसआई रोशन कुमार बिना हेलमेट के ही निकल गए. हालांकि, एसपी ने इस बात को गंभीरता से लिया एवं दोषी एसआई को तुरंत ही निलंबित कर दिया.
रविवार को इस संदर्भ में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा से हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करना किसी भी व्यक्ति के लिए दंडनीय अपराध है. खासकर कानून के अनुपालन करवाने वाले स्वयं ही इसका अनुपालन न करें तो इससे दुखद कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने पुनः स्पष्ट किया कि, अगर पुलिसकर्मी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करते हुए पकड़े जाते हैं तो जुर्माने के अतिरिक्त उन पर विभागीय कारवाई की जाएगी.

 बता दें कि, शनिवार को नगर थाना में पदस्थापित एस आई रोशन कुमार के साथ एक युवक ने हेलमेट नहीं पहनने के कारण बहस शुरू की. जो बाद में हाथापाई तक पहुंच गई थी. मामले को लेकर युवक को हिरासत में ले लिया गया था. लेकिन, एसपी द्वारा वीडियो फुटेज देखने के बाद यह पाया गया कि एस आई रोशन कुमार के द्वारा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने के साथ-साथ सरेआम युवक के साथ अभद्रता की गई थी. इस बात के मध्य नजर एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, युवक को तुरंत ही रिहा कर दिया गया. एसपी के द्वारा उठाए गए इस कदम की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है. सोशल साइट्स पर लोग एसपी को धन्यवाद दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि, एसपी ने मामले में पक्षपात नहीं करते हुए यह साबित कर दिया कि कानून सबके लिए एक समान है.













1 comment:

  1. Buxar Hindi Top News is great Hindi news Blog..
    Thanks For Update This Beacouse Its Viral News and All one Want to know About This Topic..


    Website Design Company in Patna
    Create A Business Website And Apps
    509.. 5th Floor Hariom Commercial Complex Exhibition Road Patna
    Www.xbrainzsecure.com/

    ReplyDelete