ऑटो चालक को मारी गोली ...
इसी बीच कहीं से उसके पैर में आकर गोली लग गई. जिसके बाद वह गिर पड़ा. हालांकि, गोली किसने मारी यह नहीं देखा जा सका. इस घटना के बाद ऑटो चालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
घायल से पूछताछ करते नगर थानाध्यक्ष |
- रेलवे स्टेशन के समीप माल गोदाम के पास हुई घटना.
- सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज, क्षेत्राधिकार को लेकर उलझा मामला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्थानीय रेलवे स्टेशन के समीप अवस्थित माल गोदाम के पास अज्ञात हमलावरों ने एक ऑटो चालक को गोली मार दी. जख्मी हालत में चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक घायल ऑटो चालक का नाम कृष्ण कुमार तथा उम्र 28 वर्ष है. उसने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि, रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का इंतजार कर रहा था इसी बीच लघुशंका के लिए वह माल गोदाम के पास चला गया. इसी बीच कहीं से उसके पैर में आकर गोली लग गई. जिसके बाद वह गिर पड़ा. हालांकि, गोली किसने मारी यह नहीं देखा जा सका. इस घटना के बाद ऑटो चालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों द्वारा उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया तथा पुलिस को घटना की सूचना दी गई.
क्षेत्राधिकार को लेकर उलझा मामला:
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष सदलबल सदर अस्पताल पहुंच गए जहां घायल से पूछताछ की गई. घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष राहुल कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि, घटनास्थल उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है. वह क्षेत्र जीआरपी के अंतर्गत आता है. इसलिए इस मामले में जीआरपी आगे की जांच करेगी. जबकि, जीआरपी के प्रभारी थानाध्यक्ष सुल्तान खान के मुताबिक संबंधित क्षेत्र नगर थाने का है. बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं किया है. वहीं, घायल को प्राथमिक उपचार करने के बाद अन्यत्र रेफर करने की तैयारी की जा रही है.
Post a Comment