Header Ads

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की दर्दनाक मौत ..

संयोगवश उस समय सड़क पर कई लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जो इस घटना को देखते ही मौके पर पहुँचे तथा आनन-फानन में घायल को स्थानीय निजी क्लीनिक में दाखिल कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. 

- भागने के दौरान सड़क किनारे पलटा बालू लदा ट्रक.
- चालक और खलासी पुलिस की हिरासत में.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर जमौली डेरा गांव के समीप शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक 65 वर्षीय व्यक्ति को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने से वह बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के संबंध में  ग्रामीणों ने बताया कि, स्थानीय निवासी काशी चौहान सुबह के समय सड़क पर टहल रहे थे तभी कोचस की तरफ से बालू लदी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी तथा फिर अनियंत्रित होकर ट्रक सड़क के किनारे जा गिरी.  संयोगवश उस समय सड़क पर कई लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जो इस घटना को देखते ही मौके पर पहुँचे तथा आनन-फानन में घायल को स्थानीय निजी क्लीनिक में दाखिल कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि, घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को लेकर भागने की कोशिश कर रहा था. भागने के क्रम में ही गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और बालू लदा ट्रक महज कुछ ही दूरी पर जाकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे पलट गया. वहीं इस घटना में बिजली का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना के बाद घटनास्थल पर मौजूद भीड़ ने चालक और खलासी को अपने कब्जे में लेकर इसकी सूचना राजपुर थाना को दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक और खलासी को अपने हिरासत में ले लिया.

घायल मौत की सूचना मिलते ही पुनः गांव के ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए बक्सर कोचस मुख्य पथ को जाम कर दिया. ग्रामीणों की मांग पर पहुंचे बीडीओ अरुण कुमार सिंह ने मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हज़ार रुपये का चेक प्रदान किया और काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण सड़क से हटे. इस बाबत पूछे जाने पर राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि चालक रामप्रवेश, ग्राम- गाजीपुर और खलासी दिनेश कुमार ग्राम- बिरनो, जिला-गाजीपुर दोनों को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया.

- शंकर पांडेय














No comments