सेवा सप्ताह के अंतर्गत जरूरतमंदों को बांटे गए वस्त्र ..
कार्यक्रम के अंतर्गत बस्ती के लोगों में महिला एवं पुरुषों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया. इसके तहत महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को टी-शर्ट दिया गया. वहीं, सेवा बस्ती में कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंच-मोर्चा सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
- प्रधानमंत्री के जन्म दिवस सप्ताह के मौके पर भाजपा ने आयोजित किया था कार्यक्रम.
- जिलाध्यक्ष सुशील राय की अध्यक्षता में जरूरतमंदों के बीच चला कार्यक्रम.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के दौरान शुक्रवार को पौधारोपण एवं वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. अनूसूचित बस्ती के लोगों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भोजपुरी गायक गोपाल राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री विन्ध्याचल पाठक मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुशील राय ने की. कार्यक्रम के अंतर्गत बस्ती के लोगों में महिला एवं पुरुषों के बीच वस्त्रों का वितरण किया गया. इसके तहत महिलाओं को साड़ी तथा पुरुषों को टी-शर्ट दिया गया. वहीं, सेवा बस्ती में कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंच-मोर्चा सहित सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.
इस दौरान छिपकली देवी, काजल देवी, रेखा देवी, सविता देवी, दुर्गा देवी, कुंती देवी, रीता देवी, तारा देवी, गीता देवी, राजकुमारी देवी, विमला देवी, सुशीला देवी, सीमा देवी, बेबी देवी, दुलारी देवी, बसंती देवी, नंदकुमारी देवी, बतासो देवी, गुड़िया देवी, पूनम देवी, फुलबतिया देवी, आरती देवी आदि के बीच वस्त्र का वितरण किया गया. इस दौरान महिला एवं पुरुषों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके दीर्घायु होने की कामना की. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अन्नू तिवारी ने किया. मौके पर चौधरी राम विनोद राय, मनोज पांडेय, पप्पू चौबे, पिकी पाठक, चंदा पांडेय, संध्या पांडेय, निक्कू तिवारी, गोविन्द सिंह, सुनील सिंह, धनंजय राय, अरविन्द कुमार राय, संजय तिवारी, अवधेश पाठक, जय प्रकाश राय, संतोष सिंह आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रोहित ओझा ने किया.
Post a Comment