Header Ads

साबित खिदमत फॉउंडेशन के नेत्र जाँच शिविर में लाभान्वित हुए सैकड़ों मरीज ..

बताया कि, संस्था का यही उद्देश्य रहता है कि, सदैव ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य करते हुए जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाए. संस्था के इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. 

- दूरदराज से आए सैकड़ों रोगियों की हुई सहायता.
- नेत्र के निशुल्क जांच के साथ-साथ बांटे गए चश्मे और दवाईयां.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सामाजिक कार्यों में सदैव तत्पर रहने वाले साबित ख़िदमद फॉउंडेशन के द्वारा शुक्रवार को फाउंडेशन के द्वारा संचालित साबित हेल्थ हॉस्पिटल के चीनी मिल स्थित परिसर में निशुल्क नेत्र जांच शिविर तथा चश्मा एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दूर-दराज से पहुंचे सैकड़ों मरीजों की आंखों की जांच की गई. साथ ही साथ उन्हें निशुल्क दवा के वितरण के अतिरिक्त चश्मे भी प्रदान किए गए. जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने बताया कि, टाइटन आई प्लस के सहयोग से लगाए गए शिविर में जिले के दूरदराज से आए कई रोगियों के आँखों की जाँच करने के साथ ही उन्हें  निशुल्क परामर्श  के साथ दवाओं का भी वितरण किया गया. उन्होंने बताया कि इस दौरान सैकड़ों नेत्र रोगी शिविर में पहुंचे थे.

संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, संस्था का यही उद्देश्य रहता है कि, सदैव ज्यादा से ज्यादा सामाजिक कार्य करते हुए जरूरतमंदों को लाभान्वित किया जाए. संस्था के इसी उद्देश्य की पूर्ति को लेकर नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था. आज के कार्यक्रम में रवि निर्मल, अंकुर पांडेय, डॉ. रवि गुप्ता, सुनील केशरी ने रोगियों के जांच के दौरान विशेष सहायता की. इसके अतिरिक्त मौके पर हामिद खान शाकिर अली हरेंद्र यादव, बेबी प्रवीण, रवि पांडेय, मुर्शीद रजा ने कार्यक्रम के आयोजन में अपना विशेष योगदान दिया.














1 comment:

  1. ये ट्रस्ट एक पाकिस्तानी isi आतंकियो के द्वारा सन्चालित किया जाता है इस ट्रस्ट को उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इसका डॉक्टर एक फर्जी डिग्री धारक है

    ReplyDelete