Header Ads

बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंची रेडक्रॉस की टीम ..

स्थिति का जायजा लिया. साथ ही साथ बाढ़ में फंसे कई पीड़ित परिवारों से मिलकर हाल-चाल लेते हुए उन्हें यह सलाह दी गई कि वह आपदा के इस समय में सर्वप्रथम प्राण रक्षा की कोशिश करें ना कि, घर और संपत्ति की चिंता. 

- लोगों से मिल दिए सुरक्षा तथा आपदा से बचाव के टिप्स
- कहा, जरूरत पड़ने पर सहायता के लिए तत्पर है रेडक्रॉस.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी सदैव तत्पर रहती है. सोसाइटी द्वारा बाढ़ अथवा प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर भी सदैव वंचितों तथा जरूरतमंदों की सहायता की जाती रहती है. इसी क्रम में शुक्रवार को रेडक्रॉस की टीम ने बाढ़ प्रभावित विभिन्न गांवों का दौरा किया. जिनमें चौसा, बनारपुर करहँसी जरीगांवा, जगधरा, गोसाईपुर, लरई समेत विभिन्न गाँवों से भ्रमण किया तथा स्थिति का जायजा लिया. साथ ही साथ बाढ़ में फंसे कई पीड़ित परिवारों से मिलकर हाल-चाल लेते हुए उन्हें यह सलाह दी गई कि वह आपदा के इस समय में सर्वप्रथम प्राण रक्षा की कोशिश करें ना कि, घर और संपत्ति की चिंता. 
रेडक्रॉस के सदस्यों ने बताया कि, अगर गांव में बाढ़ का पानी बढ़ने लगे तो ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों की तरफ रुख करना चाहिए. सोसायटी सदस्यों ने यह भी बताया कि, जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों द्वारा रेडक्रॉस के अधिकारियों को तत्काल फोन किया जा सकता है. जिसके बाद उनके पास पहुंचकर उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगी. रेडक्रॉस की टीम में अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी एवं आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल मौजूद रहे.














No comments