Header Ads

कोरानसराय में द्वारिकाधीश मंदिर में स्थापित होगी माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा ..

विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पटना के प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा 2 लाख 50 हज़ार रुपयों की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यह पंडाल द्वारिकाधीश मंदिर की प्रतिकृति होगी.

- ढाई लाख रुपयों की लागत से बन रहा पंडाल. 
- पूजा को लेकर किए गए हैं विशेष इंतजाम, सुरक्षा के लिए लगाए जाएंगे सीसीटीवी कैमरे.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दुर्गा पूजा को लेकर बक्सर में विभिन्न पूजा स्थलों पर पूजा समितियों द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. जिले के कोरान सराय में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति के द्वारा विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी पूजा का भव्य आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पटना के प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा 2 लाख 50 हज़ार रुपयों की लागत से भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. यह पंडाल द्वारिकाधीश मंदिर की प्रतिकृति होगी.

इस बाबत जानकारी देते हुए आयोजनकर्ता मिथिलेश कुमार चौबे उर्फ रिंकू चौबे ने बताया कि, तकरीबन 5 दशकों से अधिक समय से कोरान सराय प्रमुख चौक पर भव्य पंडाल का निर्माण कराते हुए मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की जाती रही है. इस वर्ष भी समिति के सदस्य दीपक तिवारी, छोटे तिवारी, आनंद मोहन तिवारी, हलचल साह, अमित तिवारी, रंजन भारती, प्रकाश तिवारी समेत ग्रामीण भी उत्साह पूर्वक आयोजन में सहयोग कर रहे हैं. रिंकू चौबे ने बताया कि पंडाल के निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो गया है. जो कि, ससमय पूरा कर दिया जाएगा. इसके साथ ही पूजा समिति के द्वारा पंडाल तथा आसपास नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. यही नहीं पूजा समिति के वॉलिंटियर्स विशेष परिधान में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की मदद करेंगे.














No comments