जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के लिए कई दिनों से जूते घिस रहे लोग ..
- कई दिनों से से आ जा रहे लोग, नहीं बन पा रहे प्रमाण पत्र.
- पेंशन फॉर्म जमा करने में भी खासी परेशानी, कर्मियों की कमी का दिया जा रहा हवाला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सदर अंचल कार्यालय में इन दिनों जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण पत्र के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के पेंशन के आवेदन जमा करने पहुंचने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दो हफ्ते से तकनीकी खराबी का हवाला देकर लोगों को दौड़ाया जा रहा है.
नगर के चरित्रवन मोहल्ले के रहने वाले धर्मेंद्र तिवारी तथा पांडेय पट्टी के रहने वाले राकेश चौबे ने बताया कि, वे दोनों पेशे से शिक्षक हैं तथा उन्हें कुछ कार्रवाई आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता थी. जिसके लिए उन्होंने 2 सितंबर को ही आवेदन किया था. लेकिन, उनको अब तक आय प्रमाण पत्र नहीं मिल सका. पूछने पर कर्मियों के द्वारा बताया जाता है कि, प्रिंटर ही खराब है. ऐसे में आय प्रमाण पत्र नहीं मिल पाएगा. उन्होंने बताया कि, प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
दूसरी तरफ शुक्रवार को प्रमाण पत्र के आवेदन तथा विभिन्न पेंशन आवेदन जमा करने के लिए अंचल कार्यालय के काउंटर पर खासी भीड़ लगी थी. बताया गया कि, केवल दो काउंटर ही चलाए जा रहे हैं. जिनमें एक पर आय तथा आवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं तथा दूसरे काउंटर पर पेंशन तथा अन्य आवेदन लिए जा रहे हैं। ऐसे में भीड़ होना लाजमी है. पूछने पर काउंटर पर कार्यरत कर्मी ने बताया कि, कई बार कहने पर भी अधिकारियों द्वारा कर्मियों की संख्या बढ़ाई नहीं जाती, जिसके कारण यह स्थिति सामने आती है.
इस संदर्भ में अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि, बाढ़ के कारण कर्मियों की हो गई है। हालांकि, लोगों की असुविधा को देखते हुए शीघ्र ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी.
Post a Comment