Header Ads

अब ट्रेन में बना रहेगा मंदिर, भजन-कीर्तन करते हुए कर सकेंगे तीर्थयात्रा ..

स्लीपर क्लास वाली इस ट्रेन का प्रति व्यक्ति किराया 7551 रुपए है. सात रात और आठ दिन के पैकेज में यात्रियों को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी, हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा आरती और ऋषिकेश में राम झूला व लक्ष्मण झूला का दर्शन कराया जाएगा

- 15 अक्टूबर से शुरू हो रही आईआरसीटीसी की आस्था सर्किट ट्रेन.
- शुद्ध शाकाहारी भोजन, विभिन्न शहरों में ठहरने की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के भी होंगे इंतजाम.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: 15 अक्टूबर से आईआरसीटीसी के माध्यम से एक ऐसी ट्रेन का परिचालन होने जा रहा है जिस ट्रेन में  मंदिर भी बना रहेगा जहां आराम से यात्री भजन-कीर्तन कर सकेंगे. दरअसल, आईआरसीटीसी के द्वारा आस्था सर्किट  ट्रेन का शुभारंभ किया जा रहा है. आस्था सर्किट ट्रेन में मंदिर रहेगा. मंदिर में देवी-देवताओं की तस्वीरें रहेंगी. 

ट्रेन के हर कोच में लगाए गए साउंड सिस्टम से भी मंदिर में हो रही आरती भजन को यात्री सुन पाएंगे. आईआरसीटीसी के द्वारा चलाई जा रही इस ट्रेन से सफर कर कोसी क्षेत्र सहित अन्य जगहों के लोग वैष्णो देवी, हर की पौड़ी और राम-लक्ष्मण झूला का दर्शन कर पाएंगे. ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए हर कोच में सिक्योरिटी गार्ड की सुविधा रहेगी. कोच और शौचालय में गंदगी नहीं रहे इसके लिए सफाईकर्मियों की तैनाती चलती ट्रेन में की गई है.

बताया जा रहा है कि स्लीपर क्लास वाली इस ट्रेन का प्रति व्यक्ति किराया 7551 रुपए है. सात रात और आठ दिन के पैकेज में यात्रियों को जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी, हरिद्वार में हर की पौड़ी में गंगा आरती और ऋषिकेश में राम झूला व लक्ष्मण झूला का दर्शन कराया जाएगा. आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन सहरसा से खुलकर खगड़िया, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर रुकेगी. रेल मंत्रालय ने कम खर्चे पर लोगों को देश की हर जगह की संस्कृति और धार्मिक स्थलों से जोड़ने के लिए आस्था सर्किट ट्रेन परिचालन की व्यवस्था बहाल की है. उन्होंने कहा कि अन्य ट्रेनों से इसका किराया सात गुना कम है. आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर जाकर यात्री इस ट्रेन का टिकट बुक करा सकते हैं. मोबाइल नंबर 8789457077 और 9771440031 पर संपर्क कर टिकट बनवा सकते हैं.


आईआरसीटीसी पर्यटन विभाग के वरीय पर्यवेक्षक संजीव कुमार ने कहा कि, 15 अक्टूबर की सुबह में सहरसा से खुलने वाली आस्था सर्किट ट्रेन में 12 स्लीपर कोच, एक पेंट्रीकार और दो एसएलआर कोच लगे रहेंगे. यात्री को आईआरसीटीसी की तरफ से शाकाहारी भोजन और नाश्ता मुफ्त में दिया जाएगा. धर्मशाला में ठहराया जाएगा और नान एसी बस में देवस्थलों तक ले जाया जाएगा. 

ट्रेन में डॉक्टर रहेंगे उपलब्ध :

बीमार पड़े यात्रियों के इलाज के लिए ट्रेन में डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक ने कहा कि, जरूरत मुताबिक डॉक्टर फर्स्ट एड उपलब्ध कराएंगे.

बताया जा रहा है कि, 804 यात्री क्षमता वाली इस ट्रेन में 400 टिकट बुक हो चुके हैं. यात्रियों की सुविधा को लेकर बचे टिकट बुक करने को आईआरसीटीसी के अधिकारी के द्वारा कैम्प लगाया जा रहा है. अगर यात्रियों का रिस्पांस अच्छा रहा तो और भी कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट टे्रन चलायी जाएगी.














No comments