Header Ads

Buxar Top News: नंदन गाँव पर सियासत हुई तेज, 31 जनवरी को शरद यादव के नेतृत्व में लगेगा गांव में महादलित पंचायत..

यह पता चला है कि मामले में पूरी तरह से नितीश सरकार दोषी है.
देखें वीडियो:


- सांसद अली अनवर एवं अर्जुन राय ने की प्रेस वार्ता.
- सूबे की सरकार ने किया दलितों पर अत्याचार. 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले 12 जनवरी को बक्सर के नंदन गांव में मुख्यमंत्री के काफिले पर हुए हमले मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार एक के बाद एक राजनीतिक दलों का गांव में दौरा और कारणों का पता लगाए जाने के बाद हर तरफ से राज्य सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा जा रहा है. इसी कड़ी में आगामी 31 जनवरी को शरद यादव के नेतृत्व में नंदन गांव में दलित महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है. बक्सर पहुंचे राज्यसभा सांसद अली अनवर और पूर्व सांसद अर्जुन राय ने एक प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि गांव के दौरे के बाद यह पता चला है कि मामले में पूरी तरह से नितीश सरकार दोषी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे मामले में नीतीश कुमार दोषी हैं और उन्होंने दलितों के साथ अत्याचार करने का काम किया है. लिहाजा आगामी 31 जनवरी को नंदन गांव में आयोजित दलित महापंचायत के माध्यम से दलितों के साथ हुए अपमान को काफी गंभीरता से उठाया जाएगा और इसे राष्ट्रीय मुद्दा बनाते हुए वृहद पैमाने पर इसकी आवाज बुलंद की जाएगी. गौरतलब है कि नंदन गांव में हुए इस घटना के बाद से लगातार हो रही सियासत के बाद एक बार फिर राजनीतिक हल्के में चर्चा जोरों से चल रही है. स्थानीय नेताओं का कहना है कि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.


बताया जा रहा है कि दरअसल 31 दिसंबर को नंदन गांव पहुंचकर शरद यादव न केवल दलितों के मसले पर इस मामले को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने की कोशिश करेंगे बल्कि इसी बहाने वह नीतीश के साथ साथ NDA गठबंधन पर भी जमकर निशाना साधने सूत्र बताते हैं कि नंदन गांव में हुए घटना के बाद से ही इस मामले पर राजनीति चरम पर है दलितों के बहाने हर कोई अपने आप को भुनाने में लगा है हालांकि जो सरकार विरोधी दल के लोग हैं वह इसे दलितों का घोर अपमान बता रहे हैं नेताओं का दावा है कि जिस जिस सात निश्चय के तहत सुबह के सुदूर ग्रामीण इलाकों का विकास करना था उसमें नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हुई है मौके पर पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि नीतीश सरकार कब क्या बोलते हैं कुछ पता नहीं चलता अक्सर अपने बयान से बदलने वाले नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। जब से वह महागठबंधन से नाता तोड़कर इंडिया से हाथ जोड़ा है तब से वह बिहार मॉडल को छोड़कर गुजरात मॉडल के तर्ज पर चल रहे हैं और उनका मॉडल यही है कि गरीब दलितों को सताओ और अपनी राजनीति चमकाने उन्होंने बताया कि शरद यादव एक ऐसे नेता है जो चलते हैं तो एक धारा बन जाती है और वही धारा बक्सर के नंदन गांव से बहेगी जो राष्ट्रीय स्तर पर NDA गठबंधन को उखाड़ फेंकने के लिए काफी होगा. दरअसल 31 जनवरी को बक्सर के नंदन गांव में आयोजित महादलित पंचायत में न केवल शरद यादव बल्कि कई ऐसे बड़े दिग्गज नेता पहुंचने वाले हैं जो एक साथ मिलकर इस घटना के बहाने बिहार  सरकार को घेरने का काम करेंगे.

इस दौरान जदयू शरद के प्रदेश महासचिव डॉ. उपेंद्र प्रसाद, जिलाध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा, मजदूर नेता डॉ. मनोज यादव, वरिष्ठ नेता परशुराम यादव, कपिल मुनि ठाकुर, राजद जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव,सुनील सिंह यादव, मुन्ना मोहित राजेश कुमार सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.














No comments