Header Ads

कई गांवों का सड़क से संपर्क भंग, अगले 24 घंटे राहत के नहीं है आसार, राहत एवं बचाव के लिए पहुंची एनडीआरएफ की टीम ..

सदर प्रखंड के पुलिया, गोविंदपुर, लरई, मिल्कीया, जरीगांवा, हरिपुर, गोसाईपुर का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. उन्होंने बताया कि, प्रशासन सभी क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं. किसी भी स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी की गई है. 
विवाह मंडप के समीप स्नान करते लोग

- 24 घंटे में 8 से 10 सेंटीमीटर बढ़ा गंगा का जलस्तर.
- सहायक नदियों में भी उफान, कई गांवों तथा नगर के निचले इलाकों में घुसा पानी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले में गंगा के जलस्तर के बढ़ने का सिलसिला अभी कम होने का नाम नहीं ले रहा है. हालांकि, 24 घंटे में केवल 8 से 10 सेंटीमीटर जल स्तर बढ़ने के कारण आंकड़ों में राहत की बात सामने तो आ रही है लेकिन, केंद्रीय जल आयोग के अधिकारी के मुताबिक अगले 24 घंटों तक अभी राहत नहीं मिलने वाली है. शाम 5:00 बजे गंगा के जलस्तर को 60.76 मीटर दर्ज किया गया.
धोबी घाट मोहल्ले में सड़क पर ओवरफ्लो हुआ नाली का पानी
नगर तथा गांव हर जगह पहुंचा बाढ़ का पानी:

गंगा के जलस्तर में हो रही धीमी बढ़ोतरी ने भी लोगों के लिए परेशानियां ही पैदा करने में कमी नहीं की है. सहायक नदी ठोरा में आए उफान के कारण सदर प्रखंड के हरिपुर जरीगांवा समेत विभिन्न गांवों का सड़क से संपर्क टूट गया है. वहीं, दूसरी तरफ नगर के सब्जी मंडी तथा कोइरपुरवा एवं धोबी घाट मोहल्ले के निचले इलाकों में नालियों के माध्यम से पानी आना शुरू हो गया है. उधर रामरेखा घाट विवाह मंडप की ऊपरी छत ही केवल नजर आ रही है. जिस रफ्तार से जलस्तर बढ़ रहा है. इसी रफ्तार के बावजूद अगले 2 दिनों में विवाह मंडप के पूरी तरह जल में समाहित हो जाने की आशंका है.
चौसा में पहुंची एनडीआरएफ की टीम

बाढ़ से निपटने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची बक्सर: 

जिले में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की दो यूनिट को तैनात कर दिया गया है. जो बाढ़ प्रभावित इलाकों का लगातार दौरा करते हुए प्रभावित आबादी का जायजा ले रहे हैं. इनमे से एक यूनिट को बक्सर जबकि दूसरे यूनिट को ब्रह्मपुर में तैनात किया गया है. इस संबंध में एनडीआरएफ के अधिकारी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों का वे लोग लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. जहां भी लोगों को परेशानी होगी तुरत मदद पहुंचाई जाएगी। 
चौसा-मोहनिया मार्ग पर आवागमन करते लोग

बैरियर लगा बंद किया गया चौसा-मोहनिया उच्च पथ:

गंगा में उफान के बाद तमाम सहायक नदियों पर दबाव बढ़ने लगा है. इसके प्रभाव से कर्मनाशा नदी भी उफान पर है और तबाही मचा रही है. दो दिन पूर्व ही चौसा-मोहनिया उच्च पथ पर पानी चढ़ना शुरू हो गया था. इस बीच बनारपुर के समीप मौजूद पुलिया बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुकी है और उच्च पथ पर तीन फीट के लगभग पानी आ चुका है. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा पुल की दोनों तरफ बैरियर लगा कर वाहनों के आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है. जिससे वाराणसी आदि देश के विभिन्न भागों से उच्च पथ से होते हुए आने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सदर प्रखंड के गोसाईपुर का नज़ारा

कई गांवों का सड़क से संपर्क हुआ भंग:

सदर अंचलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सदर प्रखंड के पुलिया, गोविंदपुर, लरई, मिल्कीया, जरीगांवा, हरिपुर, गोसाईपुर का सड़क मार्ग से संपर्क टूट गया है. उन्होंने बताया कि, प्रशासन सभी क्षेत्रों पर नजर बनाए हुए हैं. किसी भी स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी की गई है. सभी गांवों के लिए नामों के साथ साथ नाविक एवं प्रशिक्षित गोताखोरों की व्यवस्था की गई है. साथ ही साथ अंचल कार्यालय तथा विभिन्न पंचायतों में नियंत्रण कक्ष की स्थापना हुई है.













No comments