Header Ads

नोट की जगह एटीएम से निकला कागज का टुकड़ा, हैरान- परेशान खाताधारी कराएंगे एफआइआर ..

उन्होंने बताया कि, बुधवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे वह एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 10 हज़ार रुपयों की निकासी करने गए थे उन्हें जो रुपये मिले उनमें से एक नोट जाली था. जब वह नोट लेकर बैंक कर्मियों से मिले तो बैंक कर्मियों ने उन्हें टालने वाला जवाब दिया तथा किसी तरह वहां से रफा-दफा कर दिया. 
यही है वह जाली नोट

- नगर के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से निकला जाली नोट
- शिकायत करने पर बैंक कर्मियों ने नहीं की सुनवाई.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अगर आप एटीएम से पैसे निकालने जा रहे हैं तो अब सावधान हो जाइए. हो सकता है कि एटीएम से पैसे के जगह कागज के टुकड़े निकलने लगे. या हो सकता है कि, आपको जो नोट मिले वह जाली हो.  नगर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने हमें यह कहने पर मजबूर कर दिया है कि, अब बैंक के बाहर ही नहीं बैंक के अंदर भी आपके साथ लूट हो सकती है. 

नगर के पीपरपांती रोड के रहने वाले तथा प्रदेश कांग्रेस के नेता स्नेहाशीष वर्धन को नगर के एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 2 हज़ार रुपये का एक जाली नोट मिला. उन्होंने बताया कि, बुधवार की शाम तकरीबन 8:00 बजे वह एचडीएफसी बैंक के एटीएम से 10 हज़ार रुपयों की निकासी करने गए थे उन्हें जो रुपये मिले उनमें से एक नोट जाली था. जब वह नोट लेकर बैंक कर्मियों से मिले तो बैंक कर्मियों ने उन्हें टालने वाला जवाब दिया तथा किसी तरह वहां से रफा-दफा कर दिया. हैरान-परेशान स्नेहाशीष को जब कुछ नहीं समझ में आया तो उन्होंने मामले से मीडिया को अवगत कराया.
उन्होंने जो नोट प्रस्तुत किया वह नोट साधारण कागज के टुकड़ों पर प्रिंट किया हुआ 2 हज़ार का का नोट है. हालांकि, नोट की बनावट इस प्रकार की है कि, वह किसी की आंखों को धोखा दे सकती है. कांग्रेस नेता ने मीडिया के समक्ष चुटकी लेते हुए कहा कि जिस 2 हज़ार रुपये के नोट के बारे में यह चर्चा थी कि, उसमें ऐसा चिप लगा हुआ है जिसकी डुप्लीकेटिंग नहीं की जा सकती. अथवा जिस नोट के बदले जाली नोट नहीं निकल सकता उस नोट के यह दुर्गति यह स्पष्ट करती है कि, मोदी सरकार के द्वारा जनता को केवल बेवकूफ बनाया जा रहा है. स्नेहाशीष ने बताया कि, मामले को लेकर वह बैंक प्रबंधन से कल मिलेंगे और उचित कार्रवाई न होने की स्थिति में बैंक प्रबंधन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई व
करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराएँगे.













No comments