Header Ads

वीडियो: जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मांग को लेकर शुरू हुआ आमरण अनशन ..

उन्होंने खरीफ की फसल के लिए किसानों को मिलने वाले योजना अनुदान की राशि तुरंत मुहैया कराने, बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत सामग्री और क्षतिपूर्ति देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को तुरंत मुहैया कराने तथा किसानों के कर्ज माफी जैसी मांगों को भी रखा है. 


- कहा, जिले को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने तक जारी रहेगा आंदोलन.
- जिला कृषि पदाधिकारी के घोटालों की जांच करने की माँग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले को सूखाग्रस्त किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे शुक्रवार से आमरण अनशन पर बैठ गए. उन्होंने कमलदह पार्क में अपना अनशन दिन में तकरीबन 9:30 बजे से शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि, यह अनशन तब तक चलता रहेगा जब तक जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं कर दिया जाता.

अनशन की शुरुआत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य डॉ मनोज पांडेय एवं पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि शिवजी पासवान के द्वारा माल्यार्पण कर कराई गई. अनशन के दौरान बोलते हुए चौबे ने कहा कि, बक्सर जिला प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद को  खोलते हुए जिले सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए जो भी कुर्बानी देनी पड़े वह दी जाएगी.

कांग्रेस नेता ने बताया कि, जिला कृषि पदाधिकारी भ्रष्ट हैं एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. उन्होंने बताया कि कृषि पदाधिकारी द्वारा वर्षा अनुपात का गलत प्रतिवेदन रिपोर्ट दिया गया है. जिसकी जाँच होनी चाहिए. मृदा जांच का कार्य भी धीमी गति से चल रहा है और उसमें भी सरकार को गलत रिपोर्ट सौंपी जा रही है. अरहर बीज के वितरण में भी बड़ा घोटाला किया गया है. जिसकी निष्पक्ष जाँच होनी चाहिए. यांत्रिक अनुदान में भी बड़ा घोटाला किया गया है. उन्होंने कहा कि, वह किसानों की हत्या नहीं होने देंगे. उन्होंने खरीफ की फसल के लिए किसानों को मिलने वाले योजना अनुदान की राशि तुरंत मुहैया कराने, बाढ़ प्रभावित किसानों को राहत सामग्री और क्षतिपूर्ति देने के साथ-साथ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ सभी किसानों को तुरंत मुहैया कराने तथा किसानों के कर्ज माफी जैसी मांगों को भी रखा है. 

अनशन के दौरान में मुख्य रूप से उपस्थित एआईसीसी के सदस्य डॉ. मनोज पांडेय ने कहा कि, जिले को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मुहिम में वह अंतिम सांस तक लड़ेंगे. मौके पर ललन मिश्र, शिवजी पासवान, राहुल चौबे, हरिशंकर सिंह, राकेश तिवारी, जय कुमार, सुशील पाठक, जगलाल राम, विश्वेश पांडेय, जितेंद्र प्रसाद, कन्हैया खरवार, मो. अशरफुउद्दीन, उपेंद्र कुमार, त्रिलोकी मिश्र सहित कई लोग उपस्थित रहे.
देखें वीडियो: 











No comments