Header Ads

स्वार्थ सिद्धि नहीं होने पर बिखर गया घोटालेबाजों का महागठबंधन - संजय जायसवाल

कहा कि, केंद्र तथा बिहार की भाजपा सरकार जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व सूबे में जो महागठबंधन की सरकार थी वह केवल घोटालों एवं स्वार्थ सिद्धि के लिए थे. जिसमें स्वार्थ सिद्धि नहीं होने के कारण सभी घोटालेबाज इधर से उधर भाग गए. 

- नगर भवन में कार्यकर्ताओं को किया संबोधित गिनाई सरकार की उपलब्धियां
- व्यवसायियों से मिलकर जाना हाल-चाल.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित जन जागरण सभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल पहुंचे. यह कार्यक्रम अनुच्छेद 370 को हटाने तथा भाजपा सरकार द्वारा जनहित में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को पार्टी के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों के समक्ष रखने तथा उसे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच पहुंचाने को लेकर था. माना जा रहा है कि,  आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से प्रदेश अध्यक्ष का आगमन हुआ था. इस दौरान जहां उन्होंने नगर भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया वहीं, दूसरी तरफ विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह उनका स्वागत किया गया.

स्वार्थ सिद्धि के लिए बना था महागठबंधन:

मौके पर पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र तथा बिहार की भाजपा सरकार जनता के हितों को सर्वोपरि रखते हुए कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि इसके पूर्व सूबे में जो महागठबंधन की सरकार थी वह केवल घोटालों एवं स्वार्थ सिद्धि के लिए थे. जिसमें स्वार्थ सिद्धि नहीं होने के कारण सभी घोटालेबाज इधर से उधर भाग गए. उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, केंद्र तथा प्रदेश दोनों सरकारों द्वारा कई जनकल्याणकारी कार्य किए जा रहे हैं. साथ ही वैश्विक मंच पर भी भारत की स्थिति को मजबूत बनाया जा रहा है.


बोले प्रदेश अध्यक्ष दायित्व का करेंगे बेहतर ढंग से निर्वहन:

उन्होंने कहा कि, प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के पूर्व उन्होंने मंडल अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष पद के दायित्व को निभाया है. ऐसे में पार्टी द्वारा उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे इसके लिए वचनबद्ध हैं. मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, वरिष्ठ नेता परशुराम चतुर्वेदी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी प्रदीप दुबे, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, माधुरी कुंवर, सत्येंद्र कुँवर, नितिन मुकेश समेत जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

व्यवसायियों से की मुलाकात:

प्रदेश अध्यक्ष ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि, प्रदेश अध्यक्ष का व्यवसायियों से खासा जुड़ाव है. व्यवसायियों से मिलकर उन्होंने उनका हाल चाल लिया. इस दौरान अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद, रेडक्रॉस के सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, नंदू जायसवाल, सुरेश संगम, पंकज मानसिंहका, दीपक सर्राफ, सत्यम तिवारी, शिवजी खेमका, डॉ. उदय, समेत कई व्यवसायी उपस्थित रहे.

ढोल नगाड़ों के बीच हुआ प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत:

प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बक्सर पहुंचे संजय जायसवाल का बक्सर में भव्य स्वागत किया गया. बक्सर की सीमा में प्रवेश करते ही जहां उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया गया. वहीं, सभा स्थल पर पहुंचने के पूर्व ढोल नगाड़े बजाकर उनका स्वागत किया गया अपने इस भव्य स्वागत से वह भी अभिभूत दिखे.

बैनर- पोस्टरों से पटा रहा शहर:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. गुरुवार की पूरी रात कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर बैनर पोस्टरों को लगवाया सुबह होते ही पूरा शहर बैनर-पोस्टरों से अंटा पड़ा था.

देखें वीडियो:












No comments