Header Ads

सीट वृद्धि को लेकर छात्र संगठनों ने कराया कॉलेज बंद ..

उन्होंने बताया कि, विश्वविद्यालय के द्वारा एक माह से नामांकन की प्रक्रिया चलाई जा रही है. जबकि, शैक्षणिक सत्र जुलाई से ही शुरू हो चुका है. ऐसे में अब छात्रों की पढ़ाई भी बर्बाद हो रही है. रामाशंकर ने कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्र हित में कदम उठाने की बात कही.

- छात्र राजद छात्र शक्ति तथा छात्र की आवाज संगठन से जुड़े छात्र हुए शामिल.
- कहा, विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय प्रशासन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार छात्र राजद, छात्रशक्ति तथा छात्र की आवाज के द्वारा विश्वविद्यालय व महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ कॉलेज बंद कराया गया. छात्र नेताओं ने बंद के दौरान विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मौके पर छात्र नेता रामाशंकर सिंह ने कहा कि, विश्वविद्यालय एवं कॉलेज प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने बताया कि, विश्वविद्यालय के द्वारा एक माह से नामांकन की प्रक्रिया चलाई जा रही है. जबकि, शैक्षणिक सत्र जुलाई से ही शुरू हो चुका है. ऐसे में अब छात्रों की पढ़ाई भी बर्बाद हो रही है. रामाशंकर ने कॉलेज प्रशासन के द्वारा छात्र हित में कदम उठाने की बात कही.

वहीं, छात्र संघ के अध्यक्ष रवि यादव ने कहा कि, कॉलेज ससमय छात्रहित में कदम उठाता तो छात्र-छात्राओं को नामांकन से वंचित नहीं होना पड़ता. छात्रशक्ति के धनजी सिंह ने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन सभी छात्रों का नामांकन नहीं लेता है तो कॉलेज में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा. वहीं, छात्र राजद के जिला अध्यक्ष मोहित यादव ने कहा कि, विश्वविद्यालय जो कार्य कर रही है वह अब बर्दाश्त करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे में अब छात्रहित में होने वाले आंदोलन तथा तालाबंदी की सारी जवाबदेही कॉलेज प्रशासन की होगी. 

छात्र नेताओं ने बताया कि, छात्र संगठनों के द्वारा कॉलेज बंदी के दौरान कॉलेज प्रशासन के खिलाफ लोकतंत्र को कुचलने के लिए हिटलरशाही रवैया अपनाया जा रहा है. विश्वविद्यालय के द्वारा बार-बार लिस्ट जारी कर सीट में कटौती की जा रही है. ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि, छात्रों की संख्या को देखते हुए सीट बढ़ाई जाए. मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष रवि यादव, छात्र नेता रामाशंकर सिंह, दलजीत सिंह, पीयूष यादव, मोहित यादव, दुर्गादास पांडेय, छोटू सिंह, सोनू यादव, लालू यादव, लारा चौबे, संजीव तिवारी, चंदन कुशवाहा, सोनू खरवार, भोला पांडेय समेत विभिन्न छात्र संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे.














No comments