Header Ads

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर आमरण अनशन की घोषणा ..

27 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से कमलदह पोखर के समीप आमरण अनशन पर बैठने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, अनशन तब तक चलता रहेगा जब तक जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया जाता. 

- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएन चौबे करेंगे अनशन
- कहा, भ्रष्टाचारी हैं जिले के कृषि पदाधिकारी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बिहार प्रदेश कांग्रेस के वरीय नेता टीएन चौबे ने कहा कि, बक्सर जिला को सूखाग्रस्त घोषित नहीं करने पर पूर्व में ही सरकार को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था लेकिन, सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. ऐसे में किसानों के हित को देखते हुए पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत आगामी 27 सितंबर को सुबह 9:30 बजे से कमलदह पोखर के समीप आमरण अनशन पर बैठने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, अनशन तब तक चलता रहेगा जब तक जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया जाता. चौबे ने केंद्र और बिहार में बैठी एनडीए सरकार पर बक्सर जिले के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जिले में भ्रष्ट जिला कृषि पदाधिकारी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं. कृषि विभाग को लूट-खसोट का अड्डा बनाए हुए हैं. उन्होंने यह पूछा कि, आखिर किस मानक के तहत जिले को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया. जबकि, वर्षा का अनुपात एवं नहरों में पानी नहीं के बराबर रहा है.














No comments