Header Ads

घर से गायब दो किशोरियां बरामद, दो गिरफ्तार ..

दोनों को मुहल्ले के ही दो अलग-अलग परिवार की महिलाओं पर घर से बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया गया था. घटना के बाद से ही छानबीन में लगी पुलिस को दोनों आरोपितों के नया बाजार में होने की सुराग मिलते ही छापेमारी की गई.

- नगर थाना क्षेत्र का है मामला
- किशोरियों के अपहरण के आरोप में नया बाजार के दो युवक गिरफ्तार.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक मुहल्ले से पिछले दिनों लापता हो गई दो किशोरियों को पुलिस ने गुरुवार को बरामद कर लिया है. दोनों लड़कियां आपस में रिश्तेदार थी जिन्हें मुहल्ले के ही दो आरोपितों ने एक दिन के अंतराल पर गायब किया था. मामले में मुहल्ले के ही दो युवकों पर अपहरण किए जाने का आरोप लगाया गया था.
इसकी जानकारी देते थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि दोनों लड़कियों के गायब होने की घटनाओं में एक दिन का अंतराल था. साथ ही दोनों आपस में रिश्तेदार थी. इनमें से एक को 16 अगस्त तथा दूसरी को 17 अगस्त की सुबह गायब किया गया था. खास यह भी था कि दोनों को मुहल्ले के ही दो अलग-अलग परिवार की महिलाओं पर घर से बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया गया था. घटना के बाद से ही छानबीन में लगी पुलिस को दोनों आरोपितों के नया बाजार में होने की सुराग मिलते ही छापेमारी की गई. जहां राजा अंसारी तथा मुन्ना अंसारी के साथ पुलिस ने दोनों किशोरियों को भी बरामद कर लिया. मामले में नाबालिग के अपहरण के आरोप में दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया.













No comments