खेतों में काम कर रहे व्यक्ति की स्पर्शाघात से मौत, बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर लोगों ने किया सड़क जाम ..
बिजली के तार भी साथ-साथ गए हैं जो कि, खेतों में ही लटकते रहते हैं. जमीन से इनकी दूर ही बेहद कम है. ये तार दुर्घटनाओं के कारक बन सकते थे. इस संदर्भ में बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बावजूद उन्होंने तारों को नहीं हटाया.
रोते-बिलखते परिजन |
- मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुंकहा गाँव का है मामला.
- सड़क जाम से आवागमन प्रभावित, लगी वाहनों की कतारें.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुंकहा गांव में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत के बाद लोगों ने बवाल कर दिया. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जिससे कि आवागमन प्रभावित हो गया है सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है.
इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय निवासी मनोज कुशवाहा (45 वर्ष), पिता- स्व.अवध बिहारी कुशवाहा अपने खेतों में काम कर रहे थे इस दौरान वह खेतों से गुजर रहे विद्युत प्रवाहित तारों के चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों का कहना है कि, बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आए दिन इस इलाके में लोगों की मौत हो रही है. लोगों ने बताया कि, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की पाइप इस इलाके से गुजरी हुई हैं. वहीं, बिजली के तार भी साथ-साथ गए हैं जो कि, खेतों में ही लटकते रहते हैं. जमीन से इनकी दूर ही बेहद कम है. ये तार दुर्घटनाओं के कारक बन सकते थे. इस संदर्भ में बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार सूचित करने के बावजूद उन्होंने तारों को नहीं हटाया. जिसके कारण यह हादसा हो गया. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम जारी है.
Post a Comment