मिड डे मील वितरण की नई प्रणाली: पहले ही दिन खाली रह गई बच्चों की थाली ..
उनके यहां पहले ही दिन एनजीओ द्वारा भोजन नहीं पहुंचाया गया. ऐसे में इस संदर्भ में मिड डे मील के पदाधिकारियों तथा एनजीओ संचालक से बात कर उन्हें यह स्पष्ट निर्देश दिया जाएगा कि, भोजन के वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं आए इसका ख्याल रखा जाए.
वाहन से भोजन उतारता एनजीओ कर्मी |
- अब एनजीओ द्वारा मिड डे मिल का किया जाना है विद्यालयों में वितरण
- शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार की है पहल.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर मध्य विद्यालयों में मिड डे मील बाहर से बनवा कर भिजवाने की योजना की हवा पहले ही दिन निकल गई. विभिन्न मध्य विद्यालयों में पहले ही दिन भोजन नहीं पहुंचने के कारण बच्चों को भूखे घर लौटना पड़ा.
दरअसल, मिड डे मील योजना में फंसकर शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रभावित होने से बचाने के लिए सरकार की नई पहल के अंतर्गत मध्य विद्यालयों में एनजीओ के माध्यम से भोजन बनाकर वितरित कराना है. इसी योजना के अंतर्गत सदर प्रखंड के 71 मध्य विद्यालयों में "उज्जवल सवेरा" नामक एनजीओ के माध्यम से में मिड डे मील का वितरण किया जाना था. यह योजना 4 सितंबर यानी कि आज से लागू हो गई है. हालांकि, पहले ही दिन इस योजना की हवा निकलती दिखाई दी. सदर प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में मिड डे मील पहुंचा ही नहीं. जहां पहुंचा वहां बहुत विलंब से पहुंचा. स्थिति यह हुई कि, बच्चे बिना भोजन किए ही वापस लौट गए. इस संदर्भ में पूछे जाने पर मिड डे मील के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि, भोजन को स्कूलों तक पहुंचाने वाली वाहन के खराब हो जाने के कारण भोजन पहुंचाने में विलंब हुआ. सदर प्रखंड के पांडेय पट्टी मध्य विद्यालय, अमला टोली तथा बुनियादी विद्यालय समेत विभिन्न विद्यालयों में मिड डे मील पहुंचा ही नहीं.
इस बाबत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय प्रसाद ने बताया कि, सदर प्रखंड के सभी मध्य विद्यालयों में मिड डे मील पहुंचाया जाना था लेकिन कई विद्यालयों से यह शिकायत मिली है. कि उनके यहां पहले ही दिन एनजीओ द्वारा भोजन नहीं पहुंचाया गया. ऐसे में इस संदर्भ में मिड डे मील के पदाधिकारियों तथा एनजीओ संचालक से बात कर उन्हें यह स्पष्ट निर्देश दिया जाएगा कि, भोजन के वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं आए इसका ख्याल रखा जाए. दूसरी तरफ आज भोजन नहीं दिए जाने के संदर्भ में भी उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.
Post a Comment