Header Ads

अभी भी अचेत हैं सड़क दुर्घटना में घायल राहुल, सड़क पर गिट्टी गिराने वाले पर होगा एफआइआर ..

राहुल को केवल सिर में चोट लगी है. उनके पूरे शरीर में कहीं खरोच तक नहीं आई है. बताया जा रहा है कि, वह जब गांव से बक्सर की तरफ आ रहे थे, तभी रास्ते में सड़क पर रखे भवन निर्माण सामग्री(गिट्टी) की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.

- सिर में लगी है गंभीर चोटें, सड़क पर पसरी गिट्टी के कारण हुई थी दुर्घटना.
- सड़क दुर्घटना में घायल प्रशिक्षक राहुल का वाराणसी में चल रहा है इलाज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बैरी गांव के रहने वाले मदन तिवारी के पुत्र तथा सेना में नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं को दौड़ की प्रैक्टिस कराने वाले राहुल तिवारी (25 वर्ष) सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो थे. घायल अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था. ट्रामा सेंटर में पिछले 2 दिनों से वह कोमा में हैं. राहुल को केवल सिर में चोट लगी है. उनके पूरे शरीर में कहीं खरोच तक नहीं आई है. बताया जा रहा है कि, वह जब गांव से बक्सर की तरफ आ रहे थे, तभी रास्ते में सड़क पर रखे भवन निर्माण सामग्री(गिट्टी) की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे.

इस संदर्भ में राहुल के रिश्ते में चाचा लगने वाले युवा समाजसेवी गिट्टू तिवारी ने बताया कि, राहुल सुबह 5:30 बजे घर से निकले थे. तकरीबन आधे घंटे के बाद घरवालों को सूचना मिली कि, इटाढ़ी-बक्सर मुख्य मार्ग पर हावर्ड स्कूल के समीप वह घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. सूचना मिलते ही परिजन भागे-भागे मौके पर पहुंचे तथा राहुल को उठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने बताया कि, उनके सिर में गंभीर चोट लगी है. राहुल उस समय अचेत थे. इसलिए, घटना के संदर्भ में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. गिट्टू ने बताया कि, उनके सिर में तकरीबन 6 टांके लगे हैं. परिजन तथा चिकित्सक उनके होश में आने का इंतजार कर रहे हैं. ताकि, घटना के बारे में पूरी जानकारी मिल सके. गिट्टू ने बताया कि, सड़क पर किसने गिट्टी गिराई है यह पता किया जा रहा है. तत्पश्चात उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी.














No comments