Header Ads

खराब मौसम के मद्देनजर सोमवार एवं मंगलवार को बंद रहेंगे विद्यालय ..

विजय कुमार झा ने बताया कि, खराब मौसम को देखते हुए अभिभावकों से भी यह अपील की गई है कि, वह बच्चों को घर से बाहर न जाने दें. उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि, आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रातः कालीन वेला में सुबह 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:30 तक संचालित होगा.

- दो अक्टूबर को पुनः खुलेंगे विद्यालय.
- खराब मौसम में बच्चों को भी बाहर नहीं जाने देने की अपील.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पिछले चार दिनों से लगातार जारी भारी वर्षा एवं जल जमाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी के द्वारा चेतावनी संदेश के आलोक में सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान (प्राथमिक/मध्य/ माध्यमिक/उच्च माध्यमिक तथा अल्पसंख्यक) विद्यालय सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगे. इस आशय का पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि, खराब मौसम को देखते हुए अभिभावकों से भी यह अपील की गई है कि, वह बच्चों को घर से बाहर न जाने दें. उन्होंने अपने पत्र में बताया है कि, आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय प्रातः कालीन वेला में सुबह 7:00 बजे से पूर्वाहन 11:30 तक संचालित होगा.

बता दें कि, इसके पूर्व शनिवार को भी जिलाधिकारी के निर्देशानुसार विद्यालयों की छुट्टी कर दी गयी थी. लेकिन, मौसम में अब भी सुधार नहीं देखते हुए छुट्टी को बढ़ाने की आवश्यकता महसूस की जा रही थी.













No comments