Header Ads

सड़क से टूटा तिवाय का संपर्क, धनसोई, इटाढ़ी में गिरी मिट्टी की दीवार, खतरे को देखते हुए साइबर सेनानियों से सतर्क रहने की अपील ..

अपने क्षेत्र में बारिश के कारण हो रहे नुकसान जैसे मकान गिरने की सूचना, रास्तों पर पेड़ गिरने की सूचना या कहीं सड़क धंसने की सूचना संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष को भी देते रहें. जिससे समय से लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.


-  एसडीएम ने बीडीओ, सीओ को दिया निर्देश कहा लगातार रखें क्षेत्र पर नजर.
- डीलरों को दिया निर्देश, प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाएं सूचना.



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारी बारिश के कारण जिलेेे राजपुर थाना क्षेत्र के तिवाय गांव का सड़क से संपर्क टूट गया है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासी रंजीत कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी आने जाने वाले महिलाओं तथा बच्चों को हो रही है. वही बाइक लेकर आने-जाने वाले लोगों को जान जोखिम में डालकर आना पड़ रहा है. वहीं, धनसोई तथा इटाढ़ी में मिट्टी की दीवार गिरने की सूचना भी मिली है. हालांकि इससे जान-माल की कोई क्षति नहीं हुई. देर शाम इटाढ़ी बक्सर मुख्य मार्ग पर भी पानी चढ़ने की सूचना मिली है.


लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने सभी अंचल अधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही बारिश के कारण कमजोर घरों के गिरने की सूचना तथा सड़कों पर पेड़ों के गिरने की सूचना से अवगत होते रहने तथा यथा आवश्यक रास्तों को भी क्लीयर कराते रहने का निर्देश दिया है. यदि कहीं रास्ते में धसान, सड़कों में गड्ढे इत्यादि की सूचना मिले तो तत्काल वहां कॉशन का निशान जरूर लगवाएं जिससे किसी बड़ी दुर्घटना से बचा जा सके. इसमें यथा आवश्यक थानाध्यक्ष, स्थानीय मुखिया तथा अन्य जन समुदाय का सहयोग लें.

साइबर सेनानी ग्रुप में तमाम लोग जुड़े हैं. उनसे क्षेत्र की जानकारी लेते रहें. वहीं डीलरों सभी डीलर अपने अपने क्षेत्र में बारिश के कारण हो रहे नुकसान जैसे मकान गिरने की सूचना, रास्तों पर पेड़ गिरने की सूचना या कहीं सड़क धंसने की सूचना संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी तथा थानाध्यक्ष को भी देते रहें. जिससे समय से लोगों को राहत पहुंचाई जा सके.

इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के आपातकालीन लैंडलाइन नम्बर06183- 223333 बंद होने के कारण नया नंबर 77618 58230 जारी किया गया है.












No comments