Header Ads

वीडियो: लालू परिवार पर ददन पहलवान का जुबानी हमला, कहा- "इस दशहरे होगा लालू यादव की लंका का दहन .."

कहा कि, यादवों के बड़े नेता तथा बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके दरोगा राय की नतिनी से शादी करना लालू यादव के परिवार के लिए सम्मान की बात थी. लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या को तंग कर उस सम्मान के साथ ही यादवों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. जिसे यादव समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.

- कहा, नवरात्र में हुआ यादव कुल की बेटी का अपमान.
- राबड़ी देवी ने लगाया ऐश्वर्या पर गलत आरोप.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: "जिस प्रकार राबड़ी देवी तथा लालू प्रसाद यादव के घर वालों ने नवरात्र के दौरान लालू प्रसाद यादव की पुत्रवधू ऐश्वर्या राय का अपमान किया है. इसके बाद अब निश्चय ही लालू के साम्राज्य का अंत होगा, तथा जिस प्रकार लंका दहन होता है, उसी प्रकार लालू के साम्राज्य का दहन हो जाएगा." यह कहना है जदयू के विधायक ददन पहलवान का. 


ददन पहलवान ने रविवार को मीडिया के समक्ष अपनी बातों को रखते हुए बताया कि, लालू कभी यादवों के नेता हुआ करते थे. यादव के बल पर ही उन्होंने 15 साल तक राज किया. उनके शासनकाल में यादवों ने उनके लिए कई तरह की कुर्बानियां दी. बावजूद आज वह एक यादव की बेटी के साथ जो कर रहे हैं वह यादव समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. 

ददन यादव ने कहा कि, यादव कुल में यह परंपरा है कि जब बड़ा बेटा साधु हो जाता है अथवा उसके किसी प्रकार से मृत्यु हो जाती है तो छोटे पुत्र से बड़े बेटे की पत्नी की शादी करा दी जाती है. ऐसे में तेजस्वी यादव अगर यादवों के नेता बनना चाहते हैं तो उन्हें ऐश्वर्या राय से शादी कर लेनी चाहिए. ददन यादव ने कहा कि, यादवों के बड़े नेता तथा बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके दरोगा राय की नतिनी से शादी करना लालू यादव के परिवार के लिए सम्मान की बात थी. लेकिन उन्होंने ऐश्वर्या को तंग कर उस सम्मान के साथ ही यादवों के सम्मान को ठेस पहुंचाई है. जिसे यादव समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.

 उन्होंने कहा कि, ऐश्वर्या राय को कई कई महीनों तक घर के नौकरों से खाना भिजवा दिया जाता था तथा उनके साथ जानवरों जैसा बर्ताव भी किया जाता था. ददन यादव ने कहा कि ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय की लड़ाई में जो भी बन पड़ेगा वह करेंगे. 

ददन यादव आज पूरे तेवर में थे. उन्होंने राबड़ी देवी का यह कहना ऐश्वर्या से उनकी जान को खतरा है पर भी चुटकी ली उन्होंने कहा कि दिनभर असलहों की सुरक्षा में रहने वाली राबड़ी देवी को आखिर उनके पुत्र वधू से कैसे खतरा हो सकता है? यही नहीं उन्होंने बातों ही बातों में मीसा भारती को भी ऐश्वर्या पर जुल्म ढाने का दोषी ठहरा दिया. ददन यादव ने कहा कि, मीसा भारती स्वयं ही तानाशाह है.
देखें वीडियो: 











No comments