Header Ads

बारिश ने ट्रेनों के परिचालन पर डाला प्रभाव, दानापुर रेल मंडल में रद्द ट्रेनों व रूट बदलाव की देखें पूरी लिस्ट ..

इसके साथ ही 26 ट्रेनों के रूट में बदलाव और 21 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया था. वहीं, सोमवार को भी पटना जंक्शन आने-जाने वाली 30 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द और नौ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और 27 ट्रेनों के रूट बदला गया है.    

- 30 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को किया रद्द, 27 ट्रेनों के बदले गया रूट
- सोमवार दोपहर तक दानापुर में ही रुकेंगे सभी ट्रेनें.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार को भी दानापुर रेलमंडल में ट्रेन परिचालन ठप रहा. बक्सर रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर भी यात्रियों के बीच काफी अफरातफरी देखने को मिली. बताया जा रहा है कि, पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी जमा है. इससे आरआरआइ सिस्टम को बंद कर दिया गया है. आरआरआइ सिस्टम बंद होने की वजह से सिर्फ अप व डाउन लाइन के लिए एक-एक रेलवे ट्रैक चालू रखा गया है.

रविवार को पटना आने-जाने वाली और सासाराम रूट पर चलने वाली 38 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गयी थी. इसके साथ ही 26 ट्रेनों के रूट में बदलाव और 21 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन किया गया था. वहीं, सोमवार को भी पटना जंक्शन आने-जाने वाली 30 एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को रद्द और नौ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेशन और 27 ट्रेनों के रूट बदला गया है.    

ट्रेन रद्द होने से यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें : 

पटना जंक्शन से जाने वाले यात्रियों की मुश्किलें काफी बढ़ गयी. खासकर, दैनिक यात्रियों के साथ साथ पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानी हुई. दरअसल, पटना-आरा, डीडीयू-पटना, गया-पटना-गया, पटना-मोकामा-पटना के कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जिससे इन रूट के दैनिक यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. 

आज दोपहर तक दानापुर में रुकेगी सभी ट्रेनें:


दानापुर रेलमंडल प्रशासन ने दानापुर स्टेशन पर डाउन लाइन की सभी ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया है. इसे रविवार की शाम से लागू भी कर दिया गया है. अब मुगलसराय से पटना आने वाले सभी एक्सप्रेस, इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेनें दो मिनट के लिए दानापुर स्टेशन पर रुकेगी. दानापुर पीआरओ संजय कुमार ने बताया कि यह ठहराव सोमवार की दोपहर तक तक रहेगा.   

आज रद्द रहेंगी ये ट्रेनें 

कोलकाता-पटना एक्सप्रेस (13131), हटिया-पटना एक्सप्रेस (18622), मालदा टाउन-पटना एक्सप्रेस (13415 ), सियालदह-दिल्ली एक्सप्रेस (13119), कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस, बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस (13347), पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस (13348), हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस (13007), भागलपुर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस (13401), पटना-भभुआ रोड एक्सप्रेस (13249), पटना-जयनगर एक्सप्रेस (15550), पटना-मंडुआडीह काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस (15125), पटना-कोलकाता एक्सप्रेस (13132), पटना-मालदा टाउन एक्सप्रेस (13416) , दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी (13402), वाराणसी-सियालदह एक्सप्रेस (13134), भभुआ रोड-पटना इंटरसिटी (13250), मंडुआडीह-पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस (15126), पटना-हटिया एक्सप्रेस (18621), जयनगर-पटना एक्सप्रेस (15549), गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस (13122), जयनगर-पटना-जयनगर कमला गंगा इंटरसिटी (55527/ 55528), दानापुर-तिलैया-दानापुर पैसेंजर (53232/53231).

इन ट्रेनों का आज भी शॉर्ट टर्मिनेशन: 

ट्रेन संख्या 12567 सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस बरौनी तक आयेगी और यहीं से ट्रेन संख्या 12568 पटना-सहरसा राज्यरानी बन कर रवाना होगी. 

ट्रेन संख्या 15713 कटिहार-पटना इंटरसिटी बरौनी तक आयेगी और यहीं से ट्रेन संख्या 15714 बन कर रवाना होगी. 

ट्रेन संख्या 13244 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस परसा बाजार तक आयेगी और यहीं से ट्रेन संख्या 13243 बन कर रवाना होगी. 

ट्रेन संख्या 63224 आरा-पटना मेमू दानापुर तक आयेगी व यहीं से ट्रेन संख्या 63233 पटना-वाराणसी मेमू बनकर रवाना होगी.

ट्रेन संख्या 63232 बक्सर-पटना मेमू दानापुर तक आयेगी व यहीं से ट्रेन संख्या 63263 पटना-बक्सर मेमू बनकर रवाना होगी. 

ट्रेन संख्या 63264 डीडीयू-पटना मेमू दानापुर तक आयेगी व यहीं से ट्रेन 63213 पटना-आरा मेमू बनकर रवाना होगी. 

ट्रेन संख्या 63228 डीडीयू-पटना दानापुर तक आयेगी व यहीं से पटना-आरा रवाना होगी. 

इन ट्रेनों का बदला रूट:

ट्रेन संख्या 12303 हावड़ा-दिल्ली पूर्वा एक्स 
ट्रेन संख्या 12369 हावड़ा-हरिद्वार एक्स
ट्रेन संख्या 12334 इलाहाबाद सिटी-हावड़ा विभूति एक्स
ट्रेन संख्या 12435 जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 
ट्रेन संख्या 15547 जयनगर-लोमान्य तिलक एक्स
ट्रेन संख्या 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस













No comments