Header Ads

मनरेगा में पौने चार लाख से ज्यादा की अवैध निकासी, मुखिया के विरुद्ध डीएम से शिकायत ..

मगर उक्त योजना में केवल कागजी खानापूर्ति करके लगभग 3 लाख 89 हज़ार 577 रुपयों की अवैध निकासी मुखिया और रोजगार सेवक की मिलीभगत से कर ली गई है. जबकि वहां मिट्टी भरी ही नहीं गई है. 

- सिमरी प्रखंड के काजीपुर का है मामला.
- बिना मिट्टी भराई निकाल ली मनरेगा की राशि.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मनरेगा में अक्सर धांधली की शिकायत सुनने को मिलती है. इसी क्रम में एक बार फिर एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पंचायत के मुखिया पर ही बिना कार्य कराए लाखों रुपयों के निकासी के आरोप लगे हैं. मामला सिमरी प्रखंड का है जहाँ काजीपुर ग्राम पंचायत के महादलित बस्ती में मनरेगा योजना में भारी धांधली की बात सामने आई है. जहां बिना कार्य किए हैं लाखों रुपयों की अवैध निकासी का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुखिया तथा रोजगार सेवक के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.
इस बाबत जिलाधिकारी को लिखे पत्र में स्थानीय निवासी इम्तियाज अंसारी ने बताया है कि, पंचायत काजीपुर में योजना संख्या 30/ 2017-18 में महादलित बस्ती में अवधेश राम, गुप्तेश्वर राम, सुदर्शन राम तथा जितेंद्र राम के घर मिट्टी भराई का कार्य किया गया. मगर उक्त योजना में केवल कागजी खानापूर्ति करके लगभग 3 लाख 89 हज़ार 577 रुपयों की अवैध निकासी मुखिया और रोजगार सेवक की मिलीभगत से कर ली गई है. जबकि वहां मिट्टी भरी ही नहीं गई है. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध करते हुए कहा है कि, उक्त योजना का स्थल जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए.












No comments