Header Ads

बेहतरीन सेवाओं की वचनबद्धता के साथ तारा मेमोरियल हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन ..

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, डॉ. आरपी सिंह मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं. इनके द्वारा इलाज किए गए कई रोगी स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं. वक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, डॉक्टर आरपी सिंह के कुशल नेतृत्व में उनका अस्पताल विभिन्न तरह के रोगियों की और भी बेहतर सहायता करेगा.


- 24 घंटे इमरजेंसी सुविधाएं होंगी उपलब्ध.
- पेंशनर, सैनिक, पूर्व सैनिक तथा बीपीएल कार्डधारियों का होगा निशुल्क इलाज.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मानवता की सेवा में वर्षों से कार्यरत सर्जन डॉ. आरपी सिंह के नए अस्पताल "तारा मेमोरियल हॉस्पिटल" का उद्घाटन सोमवार को इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग के समीप ग्रामीण बैंक के पास नवनिर्मित भवन में किया गया. 
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार मिश्रा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजेश कुमार ने फीता काटकर अस्पताल का शुभ उद्घाटन किया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में एमपी उच्च विद्यालय की पूर्व प्राचार्य विनीता पाल, रेडक्रॉस के उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर तथा गणेश उपाध्याय मौजूद रहे.

मौके पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत डॉक्टर आरपी सिंह एवं डॉ. द्वारिका प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान वक्ताओं ने आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, डॉ. आरपी सिंह मानवता की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं. इनके द्वारा इलाज किए गए कई रोगी स्वस्थ्य जीवन जी रहे हैं. वक्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि, डॉक्टर आरपी सिंह के कुशल नेतृत्व में उनका अस्पताल विभिन्न तरह के रोगियों की और भी बेहतर सहायता करेगा.



अस्पताल की विशेषताओं के बारे में बताते हुए डॉक्टर आरपी सिंह एवं डॉ द्वारिका प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में विश्वस्तरीय तकनीक का प्रयोग रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा. उन्होंने बताया कि, तारा मेमोरियल हॉस्पिटल 24 घंटे इमरजेंसी सेवा प्रदान करेगा. यही नहीं अस्पताल में आईसीयू तथा एनआईसीयू उपलब्ध है. इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की जाएंगी. साथ ही साथ सैनिक, पूर्व सैनिक, पेंशनर एवं बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त सेवाएं प्रदान की जाएंगी. इसके साथ ही समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाते रहेंगे. जिसमें विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सुविधाएं निशुल्क प्रदान करेंगे.

मौके पर उपस्थित लोगों में सुखदेव राय अध्यक्ष पेंशनर समाज,वीर वर्मा, पवन कुमार, रामाकांत पांडेय, गुड्डू तिवारी, मनोज कुमार पांडेय, समाजसेवी तिलकधारी पांडेय, विमलेश पांडेय, गोविंद सिंह, सुरेंद्र राय, डॉ. हरिसिंह, डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. हरेंद्र कुमार सिंह, अधिवक्ता रविंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.











No comments