सेविका चयन में बड़ी धांधली, जिलाधिकारी से शिकायत ..
जबकि, नियमावली में स्पष्ट और कड़े शब्दों में निर्देश दिया गया है कि, जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार या या संबंधी का सेविका सहायिका के पद पर चयन नहीं किया जा सकता.
- राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ गाँव का है मामला.
- वार्ड सदस्य की पत्नी हैं नव चयनित सेविका.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के हेठुआ ग्राम पंचायत के अंतर्गत सिसराढ़ गांव के वार्ड संख्या 11 में आंगनबाड़ी सेविका के चयन में अनियमितता की बात सामने आई है. इस संदर्भ में स्थानीय निवासी सुनीता कुमारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि, उन्होंने वार्ड संख्या 11 में नवसृजित आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका पद पर चयन हेतु आवेदन किया था.
चयन प्रक्रिया 21 सितंबर को संपन्न हुई, जिसमें चयन की नियमावली और मापदंडों को दरकिनार करते हुए चयन समिति द्वारा वार्ड सदस्य पप्पू कुमार सिंह की पत्नी रेणु बाला सिंह को चयनित कर लिया गया है. जबकि, नियमावली में स्पष्ट और कड़े शब्दों में निर्देश दिया गया है कि, जनप्रतिनिधियों के रिश्तेदार या या संबंधी का सेविका सहायिका के पद पर चयन नहीं किया जा सकता. ऐसे में उन्होंने जिलाधिकारी से आग्रह करते हुए कहा है कि, आंगनबाड़ी सेविका के चयन संबंधित मापदंड और नियमावली को ध्यान में रखकर एक पर्यवेक्षक नियुक्त करते हुए पुनः नए सिरे से चयन की प्रक्रिया पूरी कराई जाए. साथ ही रेणु बाला कुमारी के चयन को तत्काल रद्द किया जाए.
Post a Comment