Header Ads

निर्वाचक सूची के विशेष पुनरीक्षण में लापरवाह शिक्षकों से शो कॉज ..

दोनों शिक्षकों को पत्र लिखकर बताया है कि, इनसे संबंधित कुछ मतदान केंद्रों पर कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है. जो कि, निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही का द्योतक है. 

- गौरीशंकर मध्य विद्यालय में कार्यरत है दोनों शिक्षक.
- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नप कार्यपालक पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में प्रतिनियुक्त दो शिक्षकों द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरते जाने पर उनके विरुद्ध शो-कॉज किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक नगर परिषद में निर्वाचन कार्य के पर्यवेक्षण हेतु सदर प्रखंड के बक्सर नगर स्थित गौरीशंकर मध्य विद्यालय के दो शिक्षक मो. एनाम खान तथा पंकज कुमार केशरी को प्रतिनियुक्त किया गया था. 

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुजीत कुमार इस बाबत दोनों शिक्षकों को पत्र लिखकर बताया है कि, इनसे संबंधित कुछ मतदान केंद्रों पर कार्य भी प्रारंभ नहीं हुआ है. जो कि, निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही का द्योतक है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया है कि, उनके द्वारा 9 सितंबर को पत्र लिखकर स्पष्टीकरण की मांग की गई थी लेकिन, 17 सितंबर को स्पष्टीकरण के जवाब में माताजी और पिताजी की तबीयत खराब होने का हवाला दिया गया था. जो कि, स्वीकार करने योग्य नहीं है. ऐसे में उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि, निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही क्यों बरती जा रही है इसका स्पष्ट जवाब दिया जाए.













No comments