Header Ads

अनुमंडल पदाधिकारी ने किया जल से घिरे गांवों का दौरा ..

जलजमाव के मद्देनजर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी उन्होंने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. वहीं, मौसम के पूर्वानुमान के आलोक में उन्होंने लोगों को बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने एवं अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाने की भी सलाह दी है. 

- कहा, नावों का हो रहा है परिचालन, निशुल्क है सेवा.
- खराब मौसम को लेकर लोगों से सतर्क रहने की कहीं बात.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लगातार मिल रही सूचनाओं के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने राजपुर प्रखंड के तिवाय तथा नाथपुर गांव का दौरा किया. वहां पहुंचकर उन्होंने जल से घिरे गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नावों का परिचालन सुनिश्चित करते हुए ग्रामीणों को यह जानकारी दी कि, वह सरकारी नावों से घर जाने के लिए किसी प्रकार का शुल्क अथवा किराया नहीं प्रदान करेंगे. यह सेवा प्रशासन की तरफ से निशुल्क है.

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि, तिवाय तथा नाथपुर गांव बाढ़ से तीन तरफ से घिर गए हैं. केवल एक तरफ से आवागमन का मार्ग खुला हुआ है. हालांकि, यह कुछ दूर है, इसलिए छोटे रास्ते पर हुए जलजमाव में नाव चला कर लोगों का आवागमन सुचारू कराया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि, जिस रफ्तार से जलस्तर घटने की सूचना मिल रही है. उम्मीद है कि, शीघ्र ही सभी मार्गों पर आवागमन होने लगेगा. जलजमाव के मद्देनजर होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर भी उन्होंने लोगों से सचेत रहने की अपील की है. वहीं, मौसम के पूर्वानुमान के आलोक में उन्होंने लोगों को बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर नहीं निकलने एवं अन्य सुरक्षा उपायों को अपनाने की भी सलाह दी है. अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ रेडक्रॉस सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी तथा अन्य लोग मौजूद थे.












No comments