मुरार में राजराजेश्वरी मंदिर में विराजमान है मां दुर्गा ..
उन्होंने बताया कि अष्टमी से लेकर दशमी तक पूजा समिति के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है. जिसमें गांव के प्रतिभावान बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाती है.
- 80 वर्षों से ज्यादा समय से की जाती है मां की प्रतिमा की स्थापना.
- अष्टमी से दशमी तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का होगा आयोजन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: दुर्गा पूजा का उत्साह चरम पर है माता के मंदिरों के दर्शन के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है. लोग माता का दर्शन कर स्वयं को धन्य मान रहे हैं. विभिन्न पूजा समितियों द्वारा आयोजन को लेकर बेहतर तैयारियां की गई है. डुमरांव अनुमंडल के मुरार चौक पर तकरीबन 80 वर्षों से लगातार दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार भी यहां भव्य राज राजेश्वरी मंदिर, कोलकाता की प्रतिकृति बनाई गई है. जिसमें मां की प्रतिमा को स्थापित किया गया है. जानकारी देते हुए अध्यक्ष शनि कुमार सिन्हा ने बताया कि पंडाल के निर्माण में बहुत ही कम खर्च किया गया है. लेकिन, पंडाल बहुत ही बेहतरीन ढंग से बनाया गया है. उन्होंने बताया कि आयोजन में कोषाध्यक्ष रामजी प्रसाद के अतिरिक्त सोनू कुमार गुप्ता, संजय चौधरी, दीपक कुमार, प्रिशु सिन्हा, बिट्टू साह, प्रकाश कुमार खोखा, पप्पू चौधरी, मनीष चौधरी, रंजीत कुमार, पवन कुमार, अमित कुमार वर्मा, अमित कुमार सिन्हा, राजा राजपूत, अर्जुन गुप्ता के साथ-साथ सभी सदस्य जोर-शोर से लगे हुए हैं.
उन्होंने बताया कि अष्टमी से लेकर दशमी तक पूजा समिति के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है. जिसमें गांव के प्रतिभावान बच्चों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जाती है.
Post a Comment