घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर मारपीट, दी धमकी ..
जब उन्हें यह ज्ञात हुआ कि, घर पर मंगला चौधरी तथा उनकी पत्नी सुनैना देवी नहीं हैं तो वह घर में जबरन घुस गए तथा उनकी पुत्रवधू किरण देवी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. इस हाथापाई में किरण देवी को जहां गंभीर चोटें लगीं, वहीं उनके कपड़े भी फट गए.
- राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव का है मामला.
- अकेला पाकर घर में घुस दुष्कर्म का प्रयास विफल रहने पर मारपीट.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के जमौली गांव में घर में घुसकर एक विवाहिता के साथ बलात्कार के प्रयास का मामला सामने आया है विफल होने पर आरोपी द्वारा पीड़िता तथा उसके परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया गया है. घटना के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के रहने वाले मनोज यादव अपने ही पड़ोस की रहने वाले भोला चौधरी के घर पहुंचे. जब उन्हें यह ज्ञात हुआ कि, घर पर मंगला चौधरी तथा उनकी पत्नी सुनैना देवी नहीं हैं तो वह घर में जबरन घुस गए तथा उनकी पुत्रवधू किरण देवी के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने लगे. इस हाथापाई में किरण देवी को जहां गंभीर चोटें लगीं, वहीं उनके कपड़े भी फट गए. इसी बीच मंगला चौधरी के भाई भोला चौधरी तथा मंगला चौधरी की पत्नी पत्नी सुनैना देवी घर पहुंच गए. उन्होंने जब यह नजारा देखना तो तुरंत ही धनजी यादव को खींचकर घर से बाहर निकाला लेकिन धनजी यादव ने दोनों के साथ जमकर मारपीट की. इस मारपीट में भोला चौधरी का सर फट गया. वहीं, सुनैना तथा किरण घायल हो गई. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सुनैना देवी ने अपने बयान में बताया है कि, जाते-जाते धनजी चौधरी ने यह बात किसी से ना कहने तथा ऐसा करने पर गोली मार देने की धमकी दी है. मामले में राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया कि, इस तरह का कोई आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है. मामले की जांच कराई जा रही है.
देखें वीडियो:
Post a Comment