Header Ads

बक्सर की टीम पटना में करेगी रावण का वध ..

लंका दहन के बाद सबसे पहले मेघनाद उसके बाद कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाएगा. सबसे अंत में रावण के पुतले को जलाया जाएगा. इसके साथ ही रशियन कलाकारों द्वारा भजन का भी कार्यक्रम आयोजित होगा. पटना के आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 75 फीट का रावण, 70 फीट का कुंभकरण एवं 65 फीट के मेघनाद के पुतले बनाए जाएंगे. 

- पटना के गांधी मैदान में मामाजी के परिकरों द्वारा किया जाएगा रावण वध.
- पटना में आई बाढ़ के कारण नहीं हो सका रामलीला का आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पटना के गांधी मैदान में इस बार रावण वध बक्सर के पूज्य मामा जी के परिकरों के द्वारा किया जाएगा. दरअसल पटना में आई बाढ़ के कारण गांधी मैदान में जलजमाव हो जाने के वजह से इस बार रामलीला महोत्सव एवं रावण वध समारोह समिति को रामलीला का आयोजन करने के लिए जगह नहीं मिल सकी. ऐसे में रामलीला का आयोजन ना होकर केवल रावण वध और श्री राम भरत मिलाप ही किया जाएगा.

मामा जी के परिवारों द्वारा बताया गया कि, लगातार कई वर्षों से बक्सर की रामलीला की टीम पटना गांधी मैदान में रावण का वध करती है. रावण वध से पहले पटना युवा आवास से एक भव्य झांकी गांधी मैदान तक निकाली जाएगी. झांकी रावण वध से पहले सबसे पहले मैदान की परिक्रमा करेगी. उसके बाद लंका दहन किया जाएगा. लंका दहन के बाद सबसे पहले मेघनाद उसके बाद कुंभकरण के पुतले का दहन किया जाएगा. सबसे अंत में रावण के पुतले को जलाया जाएगा. इसके साथ ही रशियन कलाकारों द्वारा भजन का भी कार्यक्रम आयोजित होगा. पटना के आयोजकों द्वारा बताया गया कि इस वर्ष 75 फीट का रावण, 70 फीट का कुंभकरण एवं 65 फीट के मेघनाद के पुतले बनाए जाएंगे. इसके लिए गया से कुशल कारीगरों को बुलाया गया है. उन्होंने बताया कि, इस वर्ष सभी पुत्रों का निर्माण गांधी मैदान में ही किया जा रहा है. 

वहीं, बक्सर के कलाकार नेहनिधि नारायण रामलीला समिति के रामचरित्र दास जी महाराज आचार्य नरहरि दास जी महाराज की देखरेख में जाएगी. जिसमें रवि लाल, रामबचन सिंह, अशोक मिश्रा, नमो नारायण उपाध्याय, अनिमेष राय, राजेश कुमार, नितेश सिंह, कुश कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, शिवम कुमार, बच्चा जी, सतीश कुमार, लालजी, जय शंकर तिवारी, दीनदयाल शरण, अंकित पांडेय समेत मामाजी के कई परिकर पटना पहुंचेंगे.













No comments