कारतूस और मैगजीन के साथ अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर गिरफ्तार ..
लेकिन पुलिस की नजर हटते ही इसके द्वारा यह धंधा शुरू कर दिया गया था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह का काम करता है तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा.
- राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा- जलीलपुर गांव से हुई गिरफ्तारी.
- उत्तर प्रदेश तथा बिहार के अन्य थानों में भी दर्ज है मामले.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा-जलीलपुर गांव से छापेमारी कर चार जिंदा कारतूस, दो खोखा और 3 मैगजीन गार्ड पुलिस ने बरामद किया है. साथ ही साथ हथियारों के सप्लायर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जलीलपुर गांव के रहने वाले गंगासागर राजभर, पिता- स्वर्गीय बृजनाथ राजभर क्षेत्र में भ्रमण कर हथियार सप्लाई करने का काम करता था. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम छापेमारी कर इसके घर से चार जिंदा कारतूस ,दो खोखा और 3 मैगजीन गार्ड को बरामद किया गया साथ ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने बताया की हथियार सप्लाई करने के मामले में यह पहले भी लखीसराय और गाजीपुर जिले में जेल जा चुका है. कुछ दिनों तक इसका धंधा बंद था .लेकिन पुलिस की नजर हटते ही इसके द्वारा यह धंधा शुरू कर दिया गया था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अगर इस तरह का काम करता है तो उसे छोड़ा नहीं जायेगा.
Post a Comment