Header Ads

जय हिंद क्लब ने किया भव्य भंडारे का आयोजन ..

नवमी के दिन मां के विशाल भंडारे में प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण कराया जाएगा, जिसमें पूरी हलवा, सब्जी, खीर, बुंदिया तथा विजयदशमी के शुभ अवसर पर मां के प्रसाद स्वरूप खिचड़ी को भोजन के रूप में श्रद्धालुओं के बीच परोसा जाएगा.
जय हिंद क्लब द्वारा गौरी शंकर मंदिर में स्थापित मां की प्रतिमा

- गौरी शंकर मंदिर में जज के रूप में विराजमान हैं माँ दुर्गा.
- विक्टोरिया पैलेस के अंदर विराजमान है माँ.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गौरी शंकर मंदिर सोहनी पट्टी स्थित जय हिंद क्लब के द्वारा इस वर्ष भी माँ की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है. इस साल मां की प्रतिमा एक जज के रूप में विराजमान हैं. जिसमें कोलकाता का विक्टोरिया पैलेस लोगों का मुख्य आकर्षण है. इसके साथ ही विशेष रूप से लाइटिंग के द्वारा परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. 

जानकारी देते हुए जय हिंद क्लब के महासचिव डॉ. दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरु लाल ने बताया कि, हर साल की तरह इस साल भी नवमी के दिन मां के विशाल भंडारे में प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण कराया जाएगा, जिसमें पूरी हलवा, सब्जी, खीर, बुंदिया तथा विजयदशमी के शुभ अवसर पर मां के प्रसाद स्वरूप खिचड़ी को भोजन के रूप में श्रद्धालुओं के बीच परोसा जाएगा. उन्होंने बताया कि, आयोजन को लेकर अध्यक्ष चक्रवर्ती चौधरी, महासचिव दिलीप कुमार सिन्हा, कार्यकारी उपाध्यक्ष सुलालन लाल, सत्यराज सिन्हा, ददन चौधरी, रोहित पटेल, मुन्ना शर्मा, झब्लू मिश्रा, पिंटू शर्मा, पूड़ी बाबा, बमबम पाठक, सोनू कुमार, मुन्ना पाठक का विशेष योगदान मिल रहा है.














No comments