Header Ads

पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही हैं मां ..

इस संदर्भ में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार का कहना है कि, देश का प्रत्येक व्यक्ति अगर वृक्षों को बचाने पेड़ों को लगाने की पहल करें तो जलवायु परिवर्तन का नुकसान स्वयं ही कम हो जाएगा. क्योंकि वृक्ष ही है जो बारिश को धरती पर लाने में मदद करते हैं. 
- तियरा में स्थापित की गई है पर्यावरण संरक्षण को देती हुई मां भगवती की प्रतिमा.
- नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के द्वारा किया गया है आयोजन.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पर्यावरण संरक्षण को लेकर जहां हर तरफ हर व्यक्ति सचेत हो रहा है. वहीं, दुर्गा पूजा के द्वारा पूजा समितियां भी पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है. इसी तरह का एक संदेश तियरा दुर्गा पूजा समिति द्वारा दिया जा रहा है. जहां नवयुवक दुर्गा पूजा समिति के तरफ से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है. लेकिन, इस बार समिति ने पर्यावरण की संरक्षा के वैचारिक प्रचार-प्रसार के तहत पेड़ बचाओ देश बचाओ का संदेश दिया है ताकि, लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सके. इस संदर्भ में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शुभम कुमार का कहना है कि, देश का प्रत्येक व्यक्ति अगर वृक्षों को बचाने पेड़ों को लगाने की पहल करें तो जलवायु परिवर्तन का नुकसान स्वयं ही कम हो जाएगा. क्योंकि वृक्ष ही है जो बारिश को धरती पर लाने में मदद करते हैं. 

परंतु पेड़ों की कटाई के कारण प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण ओजोन परत को भी नुकसान पहुंच रहा है तथा लोग कैंसर जैसी भयानक बीमारी हो के चपेट में आ जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि, पंडाल में पहुंचने वाले हर व्यक्ति को माता के प्रसाद के साथ-साथ यह संकल्प भी दिलाया जा रहा है कि, वह अपने जीवन के हर आयोजन में एक वृक्ष जरूर लगाएगा.














No comments