सदर अस्पताल में बुजुर्गों ने किया फील गुड ..
विभिन्न प्रकार के रोगों यथा मधुमेह, नेत्र रोग, उच्च तथा निम्न रक्तचाप के साथ-साथ अन्य रोगों का भी इलाज किया गया. साथ ही अनेक प्रकार की जांच करते हुए बुजुर्गों को उनकी बीमारी से संबंधित विभिन्न प्रकार के परहेज की भी जानकारी दी गई.
इंतज़ार के पलों में कैरम खेलते बुजुर्ग |
- स्वास्थ्य जांच तथा जागरूकता शिविर से लाभान्वित हुए सीनियर सिटीजन.
- अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर लगाया गया था स्वास्थ व जागरूकता शिविर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर स्वास्थ्य जागरूकता चिकित्सा शिविर का आयोजन स्थानीय सदर अस्पताल में किया गया. इस दौरान विभिन्न बुजुर्गों को अस्पताल प्रबंधन द्वारा आमंत्रित किया गया था. जिन के स्वास्थ्य की बेतहर तरीके से जांच अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई. इस दौरान विभिन्न बुजुर्ग रोगियों की आंखों की जांच, रक्तचाप, ईसीजी तथा शुगर लेवल की जांच करते हुए उन्हें उनकी बीमारी को लेकर जागरूक भी किया गया. उस दौरान बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा लूडो तथा कैरम बोर्ड जैसे गेम्स का भी आयोजन कराया गया था.
अपनी पारी का इंतज़ार कर रहे बुजुर्ग |
बुजुर्गों को हुई हैप्पी फीलिंग, मिले उपयोगी उपहार:
अस्पताल में संभवत: पहली बार हुए इस तरह के आयोजन से बुजुर्ग काफी खुश महसूस कर रहे थे. स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ बुजुर्गों को आम जीवन में उनकी बीमारियों के अनुसार किए जाने वाले परहेज तथा अन्य बातों के प्रति जागरूक भी किया गया. साथ ही साथ उन्हें अस्पताल प्रबंधन के द्वारा उपहार स्वरूप वाकिंग स्टिक एवं टॉर्च भी उपलब्ध कराया गया. अपनी पारी का इंतज़ार कर रहे बुजुर्ग कैरम तथा लूडो का भी खूब लुत्फ़ ले रहे थे. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बुजुर्गों के स्वास्थ्य जांच शिविर में सिविल सर्जन उषा किरण वर्मा, एसीएमओ के.के. राय, एनआरसी के प्रभारी जावेद आबिदी, अस्पताल प्रबंधक दुष्यंत कुमार तथा विभिन्न अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
मौके पर मौजूद सीएस, एसीएमओ व अन्य |
मौके पर संवाददाताओं को जानकारी देते हुए सिविल सर्जन ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विश्व बुजुर्ग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान बुजुर्ग के विभिन्न प्रकार के रोगों यथा मधुमेह, नेत्र रोग, उच्च तथा निम्न रक्तचाप के साथ-साथ अन्य रोगों का भी इलाज किया गया. साथ ही अनेक प्रकार की जांच करते हुए बुजुर्गों को उनकी बीमारी से संबंधित विभिन्न प्रकार के परहेज की भी जानकारी दी गई. रोगियों को बताया गया कि, वह अपनी बीमारी के इलाज के दौरान बेहतर परिणाम पाने के लिए क्या करें और क्या ना करें.
उपहार प्रदान करते प्रबंधक |
पानी ना होने की बुजुर्गों ने की शिकायत, सीएस ने तुरंत लिया संज्ञान:
स्वास्थ्य तथा जागरूकता शिविर में पहुंचे ऐसे बुजुर्ग रोगी जो सदर अस्पताल में ही इलाजरत हैं, उन्होंने सिविल सर्जन से शिकायत करते हुए कहा कि, सुबह टैप से पानी नहीं आने के कारण उनको भारी फजीहत का सामना करना पड़ा. जिस पर सीएस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए यह पता कराया कि, पानी क्यों बंद है. ज्ञात हुआ कि, अस्पताल के ऊपरी तल पर चल चल रहे निर्माण कार्य के मद्देनजर वॉटर सप्लाई को कुछ देर के लिए रोका गया था. हालांकि, उसे फिर शुरू करा दिया गया.
Post a Comment