भूमि विवाद में चली गोली, महिला के साथ तीन वर्षीय मासूम भी घायल ..
महिला के साथ-साथ एक छोटी बच्ची को भी गोली लगी है. उसका भी इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि, दोनों की स्थिति अभी खतरे से बाहर है. महिला को जहां उंगली में गोली लगी है वहीं, बच्ची को भी गोली छूते हुए निकल गई है.
- इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गांव का है मामला.
- सदर अस्पताल में इलाजरत है महिला.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: इटाढ़ी थाना क्षेत्र के हकीमपुर गाँव में एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया गया. घायल अवस्था में महिला को पहले स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तत्पश्चात बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. महिला के साथ-साथ एक छोटी बच्ची को भी गोली लगी है. उसका भी इलाज अस्पताल में किया जा रहा है. इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि, दोनों की स्थिति अभी खतरे से बाहर है. महिला को जहां उंगली में गोली लगी है वहीं, बच्ची को भी गोली छूते हुए निकल गई है.
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि, स्थानीय निवासी कीनू चौहान का अपने पाटीदार संजय चौहान से पुराना भूमि विवाद था. उसी बात को लेकर तीनों ने मंगलवार को संजय चौहान की पत्नी रिंकू देवी को निशाना बनाकर गोली चला दी. गोली रिंकू तथा उसकी 3 वर्षीय बेटी फुलवा को लगी है. हालांकि, गोली जहां रिंकू के अंगुली मे लगी है वहीं उसकी बेटी को छूते हुए निकल गयी है.
Post a Comment