गाँधी जयंती पर किसानों के बीच विशेष संदेश लेकर जाएंगे आत्मकर्मी ..
विशेष अभियान के तहत बैनर पोस्टरों के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें इस अभियान की महत्ता तथा इससे होने वाले लाभ के संदर्भ में बताते हुए यह भी बताया जाएगा कि, कैसे वह जल संरक्षण के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन से कम जल की खपत करते हुए ज्यादा उपज पा सकते हैं.
- जल जीवन हरियाली अभियान को बढ़ावा देने के लिए आत्मा चलाएगी विशेष अभियान.
- गांधी जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रखंडों के किसानों तक पहुंच देंगे संदेश.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान को बढ़ावा देने के लिए आगामी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर विशेष अभियान चलाया जाएगा. इस दिन आत्मा के एटीएम-बीटीएम विभिन्न प्रखंडों में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें जल जीवन हरियाली अभियान से जोड़ने की पहल करेंगे. इस बाबत जानकारी देते हुए आत्मा के परियोजना निदेशक देवनंदन राम ने बताया कि, जिलाधिकारी राघवेंद्र सिंह के दिशा निर्देशों के आलोक में जल जीवन हरियाली अभियान को बढ़ावा देने वाले कार्य को को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित किया जा रहा है ताकि, इस अभियान को और भी प्रभावी बनाया जा सके.
उन्होंने बताया कि, रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोख्ता के निर्माण तथा कम सिंचाई वाली फसलों, ड्रिप तथा स्प्रिंकलर सिंचाई एवं जैविक खेती को बढ़ावा देकर जल जीवन हरियाली अभियान को बल दिया जा सकता है. इसके लिए आत्मा के द्वारा लगातार किसानों के बीच जागरूकता लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आगामी 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर एक विशेष अभियान के तहत बैनर पोस्टरों के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें इस अभियान की महत्ता तथा इससे होने वाले लाभ के संदर्भ में बताते हुए यह भी बताया जाएगा कि, कैसे वह जल संरक्षण के लिए ड्रिप एवं स्प्रिंकलर इरीगेशन से कम जल की खपत करते हुए ज्यादा उपज पा सकते हैं. इसके साथ ही किसानों को जीवन के लिए हरियाली की आवश्यकता को भी समझाया जाएगा. उन्होंने बताया कि, सोख्ता निर्माण के लिए लगातार लोगों के बीच जागरूकता लाई जा रही है. सोख्ता निर्माण के द्वारा भूमिगत जल से संरक्षण एवं संवर्धन किया जा सकता है.
Post a Comment