एसडीएम के औचक निरीक्षण के दौरान बगैर सूचना अनुपस्थित दो प्रखंड कर्मियों से शो-कॉज ..
पूछने पर ज्ञात हुआ कि, यह दोनों कई दिनों से कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में हाकिम चंद तथा राकेश कुमार नामक दोनों कर्मियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
- अनुमंडल पदाधिकारी के औचक निरीक्षण में हुई कार्रवाई
- चौसा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत हैं दोनों लिपिक.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय ने सोमवार को चौसा प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान ज्ञात हुआ कि, दो लिपिक बगैर सूचना के कई दिनों से गायब है. ऐसे में उन्होंने दोनों के विरुद्ध शो-कॉज नोटिस जारी कर दिया.
जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि तिवाय तथा नाथपुर गांव से लौटने के क्रम में वह निरीक्षण के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंच गए. जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि, बगैर पूर्व सूचना के दो कर्मी गायब हैं. पूछने पर ज्ञात हुआ कि, यह दोनों कई दिनों से कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में हाकिम चंद तथा राकेश कुमार नामक दोनों कर्मियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
उधर, अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा की गई इस करवाई से प्रखंड कार्यालय के कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
Post a Comment