Header Ads

दोगोला कार्यक्रम के दौरान चली गोली, दो जख्मी ..

इसी बीच किसी की गोली सन्तोष कुमार के पैर में जा लगी. संतोष के पैर में गोली पार करते हुए राहुल के पेट में जा लगी और फंस गई. जिसमें दोनों जख्मी हो गए. दोनों को आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिक्रमगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.


- नावानगर थाना क्षेत्र के अमीरपुर गांव में हुई घटना.
- हर्ष फायरिंग कर रहा था नामजद, एक के पैर को बेधकर दूसरे के पेट में लगी गोली.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले का नावानगर प्रखंड सोमवार रात एक अप्रिय घटना का गवाह बना जहाँ के अमीरपुर गांव में सोमवार की रात दुगोला कार्यक्रम के दौरान हवाई फायरिंग की गई. जिसमें दो लोगों को गोली जा लगी और दोनों  जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए बिक्रमगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. दोनों जख्मी अमीरपुर गांव के रहने वाले राहुल कुमार और संतोष कुमार बताए जा रहे हैं. उस मामले में सोमवार की शाम अमीरपुर गांव में दुगोला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग हो रही थी. इसी बीच किसी की गोली सन्तोष कुमार के पैर में जा लगी. संतोष के पैर में गोली पार करते हुए राहुल के पेट में जा लगी और फंस गई. जिसमें दोनों जख्मी हो गए. दोनों को आनन-फानन स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए बिक्रमगंज निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

घटना की सूचना मिलते ही नावानगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरामद किया है. नावानगर थानाध्यक्ष जुनेद आलम ने बताया कि हवाई फायरिंग के दौरान गोली लगी है. मामले की जांच की जा रही है. दोनों घायलों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है. वहीं मामले में स्थानीय निवासी मनजी यादव को अभियुक्त बनाकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.














No comments