सोना चोरी के आरोपी एक को ट्रांज़िट रिमांड पर लेगी गुजरात पुलिस, दो बने सरकारी गवाह ..
व्यवसायी यह दलील देते रहे कि, गलाए हुए सोने पर सोना गलाने वाले की मुहर लगाई होती है. ऐसे में वह सोना चोरी का है अथवा नहीं यह पता लगाना संभव नहीं है और इस आधार पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. हालांकि, पुलिस उनकी इस दलील से सहमत नहीं थी और देर शाम तक पुलिस व्यवसायियों को छोड़ने के पक्ष में नहीं थी.
- गुजरात में सोना चोरी मामले में बक्सर पहुंची थी पुलिस
- देर शाम तक चलता रहा ड्रामा, विधायक भी पहुंचे थे थाने.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोना चोरी मामले में बक्सर पहुंची गुजरात पुलिस ने जिन तीन व्यवसायियों को हिरासत में लिया था उनमें से एक को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने वाली है वहीं, 2 को सरकारी गवाह बनाया गया है.
इस बाबत जानकारी देते हुए आरक्षी अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि, गुजरात पुलिस सोना चोरी मामले में बक्सर पहुंची थी, जहां पुलिस ने 2 कारीगर संजय पाटिल, पिता अन्ना पाटिल, श्याम राव, पिता बाबूराव एवं मुनीम चौक पर एमटी ज्वेलर्स नामक दुकान चलाने वाले रामजी प्रसाद पिता स्वर्गीय मनोहर प्रसाद को हिरासत में लिया था. जिसमें से श्याम राव, पिता बाबूराव को पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेने जा रही है वहीं, अन्य दोनों को सरकारी गवाह बनाने की शर्त पर रिहा किया जा रहा है. एसपी ने बताया कि, पुलिस ने क्रमशः 100 ग्राम तथा 150 ग्राम सोना भी बरामद किया है.
उधर, व्यवसायियों के पकड़े जाने के बाद दिनभर चले ड्रामे के पश्चात देर शाम सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी स्वयं नगर थाने पहुंचे तथा गुजरात पुलिस मामले में नरमी बरतने की अपील की थी. बताते चलें कि, सोमवार को गुजरात से आई पुलिस ने बक्सर के चार स्वर्ण व्यवसायियों को हिरासत में लिया था. इनमें से एक व्यवसायी को मौके पर भीड़ के द्वारा छुड़ा लिया गया वहीं, एक स्थानीय दुकानदार तथा दो कारीगरों को पुलिस अपने साथ नगर थाने लेते आई. पुलिस के पीछे-पीछे स्थानीय व्यवसायी भी मौके पर पहुंच गए तथा हंगामा करने लगे उनका कहना था कि, पुलिस ने बिना अपना परिचय दिए दुकानदारों तथा कारीगरों को उठा लिया जो कि बिल्कुल गलत है. हालांकि, मौके पर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि अमर नाथ पांडेय एवं व्यवसायी नेता दिलीप वर्मा द्वारा हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया. बाद में व्यवसायी नेता के द्वारा देर शाम तक व्यवसायियों को छुड़ाने का प्रयास का प्रयास जारी रहा.
क्या था पूरा मामला:
गुजरात पुलिस की टीम में शामिल पुलिसकर्मियों ने बताया कि, यह घटना गुजरात के वडोदरा शहर में हुई थी. जहां महाराष्ट्र के रहने वाले एक चोर में एक दुकान से आधा किलो गलाया हुआ सोना चोरी कर लिया था और उसे लाकर बक्सर में बेच दिया था. बाद में जब चोर पकड़ा गया तो उसने यह बताया कि, सोना किसके यहां बेचा गया है. जिसके बाद पुलिस ने बक्सर में छापेमारी की तथा व्यवसायियों तथा कारीगरों को दबोचा. हालांकि, व्यवसायी यह दलील देते रहे कि, गलाए हुए सोने पर सोना गलाने वाले की मुहर लगाई होती है. ऐसे में वह सोना चोरी का है अथवा नहीं यह पता लगाना संभव नहीं है और इस आधार पर पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती. हालांकि, पुलिस उनकी इस दलील से सहमत नहीं थी और देर शाम तक पुलिस व्यवसायियों को छोड़ने के पक्ष में नहीं थी.
Post a Comment