Header Ads

वाहन खरीद में एक लाख रुपये की छूट पाने की आज है अंतिम मौका ..

जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक योजना का कार्यान्वयन नहीं हो सका है. ऐसे में सरकार द्वारा बक्सर समेत सूबे के विभिन्न जिलों में एक बार फिर नई तारीखों की घोषणा कर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

- ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की सरकार की है पहल
- एक लाख रुपये तक की मिल रही सब्सिडी.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मुख्यमंत्री की प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना ग्राम परिवहन योजना के चतुर्थ चरण के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. यह आवेदन 19 अक्टूबर तक दिए जाएंगे. जिसके बाद विभिन्न चरणों से होते हुए लाभुकों को वाहन प्रदान किए जाएंगे. दरअसल, पिछले तीन चरणों में अपेक्षाकृत कम लोगों तक इस योजना का लाभ पहुंचने के कारण सरकार द्वारा एक बार फिर इस योजना की अवधि का विस्तार किया गया है. इस योजना के तहत अनुसूचित जाति जनजाति के बेरोजगार लोगों को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में परिवहन को सुचारू करने के उद्देश्य से इस योजना का शुभारंभ किया गया था. जिले में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप अब तक योजना का कार्यान्वयन नहीं हो सका है. ऐसे में सरकार द्वारा बक्सर समेत सूबे के विभिन्न जिलों में एक बार फिर नई तारीखों की घोषणा कर आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत चौथे चरण के आवेदन 1 तारीख से लिए जा रहे हैं और आखिरी तिथि 19 अक्टूबर है जो जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज रजक नद बताया कि, जो आवेदक आवेदन करना चाहते हैं शनिवार तक आवेदन प्रखंड में जाकर अथवा सुविधा केंद्र पर ऑनलाइन एंट्री करवा कर सकते हैं. प्रखंड में इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगता है. यही नहीं, अपने अपने पंचायत के विकास मित्र या आवास सहायक से संपर्क करके भी ऐसे आवेदनों को ऑनलाइन इंट्री कराई जा सकती है.

बता दे कि,  इस योजना में राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण बेरोजगारों को वाहनों की खरीद के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है. योजना में जो योग्य लाभार्थी हैं, उन्हें अपने लिए वाहन खरीदने पर 1 लाख रूपये तक की या 50 फीसद की सब्सिडी प्रदान की जा रही हैं. इस योजना में एससी-एसटी तथा ईबीसी युवाओं को लाभान्वित किए जाने की योजना है.













No comments