एमवी कॉलेज में स्मार्ट क्लास का होगा उद्घाटन ..
पूछताछ काउंटर कॉलेज में आने वाले आगंतुकों तथा छात्रों को काफी सहूलियत होगी वहीं, स्मार्ट क्लास के द्वारा बच्चों को नई तकनीक के साथ जुड़कर पढ़ने का मौका मिलेगा. इसके अतिरिक्त वाचनालय के द्वारा छात्रों को एक बेहतर शैक्षणिक माहौल प्राप्त होगा.
- कुलपति पहुंचेंगे बक्सर, अभिनंदन समारोह में होगा भव्य स्वागत
- वाचनालय, सभाकक्ष, तथा पूछताछ काउंटर का भी होगा उद्घाटन.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति देवी प्रसाद तिवारी शनिवार को बक्सर में होंगे. वह बक्सर के महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में वाचनालय, सभागार तथा पूछताछ काउंटर का उद्घाटन करेंगे.
जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार ने बताया कि, बक्सर पहुंच रहे कुलपति का अभिनंदन समारोह शनिवार को महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया है. कार्यक्रम दिन में 11 बजे से शुरू किया जाएगा. इसी दौरान विश्वविद्यालय परिसर में बनाए गए पूछताछ काउंटर के साथ ही मानस भवन में बने नए सेमिनार हॉल, वाचनालय के साथ-साथ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन भी कुलपति के द्वारा किया जाएगा. प्राचार्य ने बताया कि, कुलपति द्वारा उद्घाटित तीनों नए भवन छात्र हित में बेहद उपयोगी होंगे. पूछताछ काउंटर कॉलेज में आने वाले आगंतुकों तथा छात्रों को काफी सहूलियत होगी वहीं, स्मार्ट क्लास के द्वारा बच्चों को नई तकनीक के साथ जुड़कर पढ़ने का मौका मिलेगा. इसके अतिरिक्त वाचनालय के द्वारा छात्रों को एक बेहतर शैक्षणिक माहौल प्राप्त होगा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
कुलपति के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में छात्र संगठन:
स्नातक प्रथम वर्ष के नामांकन के दौरान बुधवार को कॉलेज में हुए हंगामे तथा कई अभ्यर्थियों का नामांकन नहीं होने पर विभिन्न छात्र संगठनों तथा छात्र नेताओं ने कुलपति के धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. वहीं, बक्सर जिला छात्र संगठन द्वारा प्राचार्य नवीन कुमार के विरुद्ध कई तरह के आरोप लगाए गए हैं. संगठन के महासचिव आफताब अंसारी का कहना है कि, कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी प्राचार्य अपने पद पर आसीन हैं. वह ना तो कॉलेज समय से आते हैं और ना ही छात्र हित में कोई कार्य करते हैं. साथ ही परिसर में हो रहे निर्माण भी बिना विज्ञापन निकाले एक ही संवेदक द्वारा कार्य करा कर कमीशन वसूली जाती है. यहीं नहीं, महाविद्यालय के कर्मियों की प्रोन्नति भी गलत तरीके से की गई है.
Post a Comment